खबर है कि सोमवार को विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने किराये में 50 फीसद तक कटौती का ऐलान कर दिया है. नये साल के मौके पर कंपनी ने अब 1557 रुपये के टिकटों की घोषणा कर दी है.

कब से कब तक करनी होगी यात्रा
एयर इंडिया की ओर से जानकारी देते हुये ये बताया गया है कि कंपनी की ओर से यह खास पेशकश 18 जनवरी तक टिकटें बुक कराने वालों के लिए है. शर्त यह है कि इस सेल का फायदा चाहने वाले यात्रियों को 16 जनवरी से लेकर 30 अप्रैल तक यात्रा करनी होगी. इसके साथ ही यह ऑफर कुछ खास रूटों के लिये ही है.
कैसा होगा किराया
इस नये ऑफर के तहत यह बताया गया है कि दिल्ली-मुंबई फ्लाइट का किराया जो पहले 6,000-8,000 रुपए तक था, अब घटाकर 2,958 रुपए कर दिया गया है. दिल्ली से बंगलुरु का किराया घटाकर 1,800 रुपये और दिल्ली-इंदौर का किराया 1,558 रुपए कर दिया गया है. बताते हैं कि जनवरी से अप्रैल तक का समय घरेलू उड़ानों के लिए काफी हल्का माना जाता है. इसका मतलब यह है कि इन दिनों कम लोग ही यात्रा करते हैं और इसके बाद गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने लगती हैं. तब जाकर यात्रियों की तादाद बढ़ने लगती है.
क्या है जानकारों का कहना
जानकारों का कहना है कि एयर इंडिया के इस नये ऑफर से बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ने की संभावना और भी ज्यादा बढ़ गई है. हालांकि अब तक किसी अन्य विमानन कंपनी ने इस तरह की कोई पेशकश नहीं की है. वहीं खबर है कि दो नई एयरलाइंस के बाजार में आने से वैसे भी प्रतिस्पर्धा का नया दौर शुरू हो ही चुका है.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma