फेस्‍िटव सीजन में हवाई यात्रा करने वालों के लिए एक खुशखबरी है। यात्रियों को आकर्षित करने के इरादे से एयर इंडिया ने यात्रियों को खास चार आफर पेश किए हैं। जिनमें महिला यात्रियों के लिए किराए में 25 प्रतिशत छूट भी शामिल है।


एक्जीक्यूटिव क्लास में यात्रादेश की बड़ी हवाई यात्रा कराने वाली एयरलाइन एयर इंडिया ने फेस्टिव सीजन में यात्रियों के लिए खास पेशकश की है। एयर इंडिया ने कल अपनी चार योजनाएं ‘एक्जीक्यूटिव क्लास बोनांजा’ के नाम से शुरू की हैं। जिनमें घरेलू क्षेत्र में यात्रा करने वाले एक्जीक्यूटिव क्लास के यात्रियों को खास छूट मिलेगी। एक्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को साप्ताहिक और मेगा लकी ड्रॉ में शामिल होने का मौका मिल सकता है। इसके आलावा महिला यात्रियों को एयरलाइन ने किराए में 25 प्रतिशत छूट दी है। इस योजना के तहत एक्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा करने में सभी महिला कार्यकारियों सभी घ्ारेलू महिला यात्री शामिल हैं। इसके लिए बस महिला कार्यकारियों को अपना बिजनेस कार्य और घरेलू महिला यात्रियों को अपने पहचान पत्र की प्रति जमा करनी होगी।4 बार यात्रा करने पर
एयर इंडिया का अपने इस शानदार ऑफर के बारे में कहना है कि एक्जीक्यूटिव क्लास बोनांजा के तहत एयर इंडिया के घरेलू मेट्रो नेटवर्क पर 4 बार यात्रा करने पर और भी छूट हैं। 4 बार यात्रा करने पर बिजनेस क्लास का एक तरफ का टिकट और छह यात्रा करने पर आने-जाने का टिकट भी मुफ्त मिलेगा। हालांकि यह स्कीम एक नवंबर से 31 दिसंबर के बीच ही सीमित है। इस यात्रा के दौरान बेंगलूरू और चेन्नई नहीं शामिल है। इतना ही नहीं इकोनॉमी क्लास में लगातार 7 दिनों तक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरू की यात्रा पर एक्जीक्यूटिव क्लास का अपग्रेड वाउचर मिलेगा। कंपनी का कहना है कि फेस्टिव सीजन में बिजनेस और घरेलू यात्रियों की संख्या अधिक बढ़ने से से योजनाएं शुरू हुई की हैं।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra