मानसून में छुट्टियों का पीक सीजन निकलने के बाद सरकारी एयर लाइंस एयर इंडिया ने सीमित समय के लिए सस्ती फ्लाइटस का ऑफर पेश किया है जिसमें घरेलू उड़ानों के टिकटस 1777 रुपये में उपलब्ध कराने की योजना है।


आजकल कई प्राइवेट एयरलाइनें किराए में छूट का ऑफर दे रही है। इसे देखते हुए सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने भी मंगलवार को सीमित के लिए 'मॉनसून सेल' का नया ऑफर पेश किया है। कंपनी ने अपने घरेलू सेवाओं में 1,777 रुपये (सभी खर्च समेत) के हवाई किराये का ऑफर दिया है।एयर इंडिया ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि ऑफर के तहत टिकट की बुकिंग 10 से 12 जून के बीच विभिन्न चैनलों जैसे ऑनलाइन, एयर इंडिया की वेबसाइट, इसके टॉल फ्री नंबर या अथॉराइज्ड ट्रैवल एजेंट के माध्यम से की जा सकती है।
एयर इंडिया के 'मॉनसून सेल' की टिकट 1 जुलाई से 30 सितंबर के बीच यात्रा के लिए वैध है। जेट एयरवेज, स्पाइसजेट, इंडिगो और एयर एशिया समेत प्राइवेट एयरलाइनों ने पिछले सप्ताह इसी तरह के कम किराये के ऑफर की घोषणा की थी। जुलाई -सितंबर और जनवरी-मार्च क्वॉर्टर को अन्य दो क्वॉर्टरों की तुलना में कमजोर सीजन माना जाता है।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Molly Seth