भारतीय एयरलाइंस एयर इंडिया बहुत जल्‍द नया कीर्तिमान रचने वाली है। एयर इंडिया दुनिया की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली कमर्शियल फ्लॉइट सर्विस शुरु करने जा रही है। इस योजना के तहत 14000 किमी का सफर पूरा किया जाएगा।

बंगलुरु से सेन फ्रांसिस्को
रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया सबसे लंबी नॉनस्टॉप उड़ान का रिकॉर्ड बनाने जा रही है। इसके तहत 14,000 किमी दूरी पर स्थित बंगलुरु और अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को को जोड़ा जाएगा। अभी तक सर्वाधिक लंबी दूरी वाली नॉनस्टॉप कमर्शियल फ्लाइट का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई विमान क्वांटास के पास है। जिसने 13,730 किमी की उड़ान अमेरिका के डेलस फोर्ट वर्थ सिडनी तक तय किया था।
यूएई भी लाइन में खड़ा
जहां एक ओर एयर इंडिया सबसे लंबी उड़ान की तैयारी कर चुका है। वहीं अब यूएई की एक विमानन कंपनी भी इस दौड़ में शामिल होने की योजना बना रही। एयर इंडिया के बाद एक और लंबे नॉनस्टॉप रूट की शुरुआत अगले साल होने वाली है। संयुक्त अरब अमीरात का विमान एमिरेट्स अमीरात 13,760 किमी की दूरी तय करने के लिए दुबई को पनामा सिटी से जोड़ेगा। वैसे दुबई से पनामा सिटी की दूरी इतनी ज्यादा नहीं है लेकिन इराक और सीरिया के युद्ध क्षेत्रों से बचाकर विमान का नया रूट बनाया गया है। जिसके चलते रास्ते की लंबाई बढ़ गई है।

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

खबरों की मानें, तो पीएम नरेंद्र मोदी के इस हफ्ते सिलिकन वैली की यात्रा के दौरान एयर इंडिया की नानस्टॉप हवाई सेवा को लॉन्च किया जाएगा। बताते चलें कि सिलिकन वैली में भारतीय मूल के लोग भारी तादात में रहते हैं लेकिन सेन फ्रांसिस्को से भारत की कोई डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस नहीं है।

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari