भारत की विमानन कंपनी एयर इंडिया के अच्‍छे दिन बहुत जल्‍द आने वाले हैं. घाटे में चल रही इस कंपनी को अब केंद्र सरकार ने सपोर्ट करने का फैसला कर लिया है.

3,000 करोड़ और मिलेगा
सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया को चालू वित्त वर्ष में 3,000 करोड़ रुपये का और पूंजी निवेश मिलेगा. संकटग्रस्त विमानन कंपनी को अगले वित्त वर्ष से परिचालन लाभ होने की उम्मीद है. नागर विमानन मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह बात कही. आपको बता दें कि एयर इंडिया हाल ही में ग्लोबल एयरलाइंस समूह स्टार एलायंस की सदस्य बनी है. इससे विमानन कंपनी के यात्रियों को करीब 1,300 गंतव्यों के लिए रुकावट रहित उड़ान की सुविधा मिल सकेगी.
विमानन मंत्रालय सचिव ने दी जानकारी
नागर विमानन मंत्रालय में सचिव वी सोमसुंदरम ने यह भी कहा कि चक्रवात प्रभावित विशाखापट्टनम में नया हवाई अड्डा बनाने का प्रस्ताव नहीं है. सोमसुंदरम कहा, ‘एयर इंडिया के लिए पुनरोद्धार योजना है. इसके अंतर्गत एयरलाइन में 6,000 करोड़ रुपये की पूंजी डाली जाएगी. मुझे लगता है कि इसमें से आधा निवेश किया जा चुका है. इस वित्त वर्ष के अंत तक एयरलाइन को 3,000 करोड़ रुपये की और पूंजी मिलेगी.’
कर्जे में डूबी एयर इंडिया
एयर इंडिया पर भारी ऋण का बोझ है. सरकार ने कंपनी के लिए 30,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘एयर इंडिया के साथ समस्या यह है कि उसके पास कई ऐसे मार्ग हैं जो आर्थिक दृष्टि से व्यावहारिक नहीं हैं. पिछले दो से ढाई साल में इनमें काफी कमी की गई है. वे काफी हद तक घाटे को नीचे लाने में सफल हुए हैं. 2015 तक एयरलाइन के लाभ में पहुंच जाने की उम्मीद है.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari