मुंबई एयरपोर्ट पर कल रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। एयर इंडिया के एक विमान के इंजन में खिंचे चले जाने से विमान के एक टेक्‍नीशियन की मौत हो गई।

इंजन में फंस गया कर्मचारी
मुंबई एयरपोर्ट में एयर इंडिया के विमान में एक तकनीशियन के फंसने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। ये वाकया बुधवार की रात का है जब वे एयर इंडिया के फ्लाइट नंबर एआई 619 के इंजन में आए कुछ तकनीकी गड़बड़ी को ठीक कर रहा था। लेकिन, अचनाक उसके इंजन में फंसने और इंजन में धक्का लगने की चलते मौत हो गई। विमानन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने इस घटना को दुखद बताते हुए इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। एयर इंडिया के सीएमडी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।

और इंजन चालू कर दिया

एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया, विमान के को-पायलट ने गलती से इंजन चालू करने का संकेत समझा। जैसे ही उसने इंजन चालू किया पास में खड़ा टेक्नीशियन उसमें खिंचा चला गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी एयर इंडिया के मृत कर्मचारी के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि उनकी सहानुभूति परिवार के साथ है। लोहानी ने कहा कि हमें इस घटना से काफी दुख पहुंचा है और मुंबई एयरपोर्ट में हुए इस हादसे के लिए काफी अफसोस है। डीजीसीए का कहना है कि ये एक दुर्घटना है और इस बारे में आगे की कार्रवाई के लिए विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो) को सूचित कर दिया गया है।

inextlive from India News Desk

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari