एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया ने सोमवार को भारतीय वायु सेना प्रमुख का पदभार संभाल लिया है। उन्होंने एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ की जगह ली है। वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ सोमवार को रिटायर्ड हो गए हैं।

नई दिल्ली (एएनआई)। एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने सोमवार को एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ से भारतीय वायु सेना के 26 वें प्रमुख के रूप में पदभार संभाला। पद संभालने के बाद राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने कहा कि वह किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं। 19 सितंबर को केंद्र सरकार ने एयर मार्शल भदौरिया को वायु सेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया था।
स्वॉर्ड ऑफ ऑनर पुरस्कार मिल चुका है
इसके पहले राकेश कुमार सिंह भदौरिया भारतीय वायु सेना के बेंगलुरु स्थित प्रशिक्षण कमान की कमान संभाल रहे थे। उप प्रमुख के रूप में वह फ्रांस के साथ 36 राफेल लड़ाकू विमान सौदे के लिए भारतीय वार्ता टीम के अध्यक्ष थे। राकेश कुमार सिंह भदौरिया 15 जून, 1980 को वायु सेना के लड़ाकू दल में शामिल हुए थे। इतना ही नहीं राकेश कुमार को 'स्वॉर्ड ऑफ ऑनर' पुरस्कार मिल चुका है।

Air Chief Marshal Rakesh Kumar Singh Bhadauria, took over as 26th Chief of the Indian Air Force today.
He was commissioned into the fighter stream of IAF in Jun 1980. pic.twitter.com/9xH01idY1s

— Indian Air Force (@IAF_MCC) September 30, 2019


कई महत्वपूर्ण पदों अपनी सेवाएं दे चुके हैं भदाैरिया
राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने कई महत्वपूर्ण पदों जैसे नेशनल डिफेंस एकेडमी में कमांडेंट, सेंट्रल एयर कमांड में सीनियर वायुसेना अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला। साथ ही उन्होंने जनवरी 2016 से 28 फरवरी 2017 तक वायु सेना के डिप्टी चीफ के रूप में भी कार्य किया।
उन्होंने 1 मार्च, 2017 से दक्षिणी वायु कमान में एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एओसी-इन-सी) के रूप में कार्य किया।

बीएस धनाेआ ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा किया

इसके अलावा उन्होंने 1 अगस्त, 2018 को बेंगलुरु स्थित प्रशिक्षण कमान के प्रमुख के रूप में पदभार संभाला। वहीं  आज सेवानिवृत्ति के बाद वायुसेना प्रमुख के रूप में अपने पद को छोड़ने से पहले  एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा किया। इस दाैरान उन्होंने उन रक्षा कर्मियों को नमन किया जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपना जीवन न्योछावर कर दिया है।

 

Posted By: Shweta Mishra