राष्ट्रपति और वायुसेना मेडल से हो चुके हैं सम्मानित

ALLAHABAD

बम्हरौली स्थिति मध्य वायु कमान के चीफ कमांडिग आफिसर पद पर नए एयर मार्शल एसबीपी सिंहा ने अपनी कमान संभाल ली है। समारोह का शुभारम्भ युद्ध स्मारक पर माल्यापर्ण के बाद शुरू हुआ। इसके बाद एयर मार्शल ने कार्यक्रम में मौजूद सभी अधिकारियों को संबोधित किया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

राष्ट्रपति पद से सम्मानित

एयर मार्शल एसबीपी सिंहा ने 1979 में रक्षा अकादमी से स्नातक किया। इसके बाद 1980 में भारतीय वायु सेना की लड़ाकू शाखा में कमीशन प्राप्त किया। 30 अप्रैल 1914 उन्होंने उप वायुसेनाध्यक्ष के रुप में पद ग्रहण किया। बता दें कि एयर मार्शल 7 स्क्वाड्रन वायुसेना के कमाडोर कमांडेट भी है। बता दें कि असाधारध कार्य क्षमता एवं शानदार सेवाओं को देखते हुए राष्ट्रपति पद और वायुसेना मेडल से भी नवाजा जा चुका है। वायुसेना में रहते हुए उन्होंने हंटर मिग 21 मिराज-2000 और एसयू 30 एमकेआई लडाकू विमान की उड़ान भर चुके है। इतना ही नहीं, वायुसेना में विभिन्न पदों पर रहते हुए कई उत्कृष्ट कार्य किया है। इस अवसर पर उनकी पत्‍‌नी अल्पना सिंहा बतौर वायुसेना पत्‍‌नी कल्याण संस्था अफवा की अध्यक्ष के रुप में पद ग्रहण किया है।

Posted By: Inextlive