Jamshedpur: बाबाधाम फ्लाइट सर्विस को लेकर पिछले कई दिनों से वेट कर रहे लोगों का इंतजार फ्राइडे को खत्म हो जाएगा. जी हां फ्राइडे को झारखंड स्टेट एवियेशन डिपार्टमेंट द्वारा स्टार्ट की गई बाबाधाम फ्लाइट सर्विस अपनी पहली उड़ान भरेगी.


एक दिन का दिया गया रेस्टबाबा बैद्यनाथ धाम के लिए स्टार्ट की गई इस फ्लाइट सर्विस को 1 अगस्त से ही स्टार्ट किया जाना था पर किसी रीजन के चलते इसे 2 अगस्त से स्टार्ट किया जा रहा है। झारखंड एवियेशन डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी सलिल चक्रवर्ती ने बताया कि दरअसल डीजीसीए द्वारा रूल बनाया गया है कि सर्विस स्टार्ट होने के फस्र्ट डे फ्लाइट को रेस्ट दिया जाता है इसलिए पहली फ्लाइट 2 अगस्त से टेक ऑफ करेगी। सलिल चक्रवर्ती ने बताया कि ये फ्लाइट फ्राइडे को मॉर्निंग 9:00 बजे टेकऑफ करेगी। उन्होंने बताया कि हर रोज एक बार ही ये फ्लाइट जमशेदपुर से देवघर तक जाएगी और आएगी। इस प्लेन में 9 लोग दर्शन के लिए जा सकेंगे।

Report by : goutam.ojha@inext.co.in

Posted By: Inextlive