डोमेस्टिक एयर ट्रेवलिंग सर्विसेज अवेलेबल कराने वाली कंपनी एयरएशिया ने अपनी सभी उड़ानों पर कुछ दिनों के लिए 20 परसेंट का डिस्‍काउंट दिया है.


एयरएशिया ने सस्ता किया किरायाएयरएशिया ने अपनी डोमेस्टिक फ्लाइट्स का किराया सस्ता कर दिया है. डोमेस्टिक एविएशन सेक्टर की इस कंपनी ने यह डिस्काडंट अपनी सभी फ्लाइट्स पर दिया है. इस डिस्काउंट के बाद एयरएशिया की लोकल फ्लाइट्स 20 परसेंट सस्ती हो जाएंगीं. छह दिन चलेगी स्कीमएयरएशिया ने एक प्रेस रिलीज जारी करके इस स्कीम के बारे में जानकारी दी है. इसके अनुसार यह स्कीम आने वाले छह दिनों यानी 11 अगस्त से शुरू होकर 17 अगस्त तक चलेगी. इस सेवा का लाथ बंगलुरू से चेन्नई, कोच्चि और गोवा जाने वाले यात्रियों को मिलने की संभावना है. गौरतलब है कि एयरएशिया बंगलुरू से गोवा, कोच्चि और गोवा के लिए फ्लाइट्स अवेलेबल करा रही है. गौरतलब है कि इस दौरान बुक किए गए टिकट्स पर 14 दिसंबर तक यात्रा की जा सकती है. सस्ती करेंगें विमान यात्रा
मलेशिया की बजट एयरलाइन कंपनी एयरएशिया ने भारत में एंट्री लेते वक्त कहा था कि यह कंपनी इंडिया में वर्तमान कंपनियों की तुलना में 35% सस्ती विमान सेवाएं अवेलेबल कराने का वादा किया था. इस बारे में बताते हुए कंपनी के सीईओ मिट्टू चांडिल्य ने कहा कि हमारी कंपनी ने सस्ते किराए में भी डिस्काउंट स्कीम इसलिए की है क्योंकि हमारे कस्टमर्स के रिसपॉंस काफी एक्साइटिंग है. उन्होनें कहा कि इस कैंपेन से हम अपने वादे को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि यह डिस्काउंट स्कीम इस एयरलाइंस की बंगलुरू से जयपुर और चंडीगढ़ की प्रपोज्ड फ्लाइट्स पर भी मान्य होगा. नई फ्लाइट्स आने वाली पांच सितंबर से शुरू हो सकती हैं.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra