एअर एशिया की इंडिया में पहली फ्लाइट बेंगलुरु से गोवा के लिए होगी. इसकी टिकट सिर्फ 990 रुपये की होगी.


शुक्रवार शाम से होगी बुकिंगएअर एशिया 12 जून से इंडिया में अपने ऑपरेशंस शुरु कर रही है. इसकी पहली टिकट के लिए बुकिंग शुक्रवार शाम से शुरु हो जाएगी. एअर एशिया इंडिया के सीईओ मिंटू चांडिल्य के मुताबिक एअर एशिया इंडिया के विमान ए320 की पहली फ्लाइट 12 जून की दोपहर बेंगलूर से गोवा के लिए उड़ान भरेगी. इस सस्ती सर्विस के साथ ही फिर से एअरलाइंस में होड़ लग जाएगी.10 शहरों को 10 एअरक्राफ्ट से जोड़ा जाएगामिंटू चांडिल्य ने बताया कि फ्लाइट की सारी जानकारी डीटेल में एअर एशिया की वेबसाइट पर दे दी जाएगी. ये सारी इंफोर्मेशन साढ़े नौ बजे तक वेबसाइट पर रहेगी. चांडिल्य ने कहा कि हमारी प्लानिंग है कि हम इस वित्त वर्ष के अंत तक 10 शहरों को 10 एअरक्राफ्ट से जोड़ें.नए एविएशन मिनिस्टर कर सकते हैं फैसले की समीक्षा
एअर एशिया और टाटा संस कंबाइंड वेंचर एअरलाइन को करीब नौ महीने लंबे इंतजार के बाद 7 मई को डीजीसीए ने ऑपरेशन शुरु करने की अनुमति दे दी थी. इसके बाद से यह लगभग तय माना जा रहा था कि एअर एशिया जल्द ही अपना नया ऑपरेशन शुरु कर देगी. हांलाकि नए एविएशन मिनिस्टर राजू ने कहा है कि वह एअऱलाइन को इजाजत देने के फैसले की समीक्षा कर सकते हैं.

Posted By: Shweta Mishra