आजकल त्‍योहारी सीजन को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियां भी एक से बढकर एक ऑफर पेश कर रही हैं। बजट एयरलाइंस एयरएशिया इंडिया ने कल सोमवार को घरेलू और विदेशी उड़ानों जबर्दस्‍त ऑफर का ऐलान किया है। इससे यात्रियों को त्‍योहार के दौर में कम दामों के टिकट पर यात्रा का लाभ मिलेगा। ऐसे में कल 19 अक्‍टूबर से आगामी 25 अक्‍टूबर तक इन ऑफर्स की टिकट खरीदी जा सकती है।


घरेलू और विदेशी उड़ानबजट एयरलाइंस एयरएशिया इंडिया ने अपनी मूल कंपनी एयरएशिया ग्लोबल के लिए कल जबर्दस्त बंफर ऑफर निकाले हैं। जिससे की त्योहारी सीजन के दौर में कंपनी को अच्छा लाभ हो सके है। इसके लिए एयरएशिया इंडिया ने यात्री किराया कम करने का ऐलान किया है। सबसे खास बात तो यह है कि उसने घरेलू और विदेशी उड़ान दोनों के लिए बंपर ऑफर पेश किया है। इस यात्री किराए की छुट में करीब दुनिया के 20 देश शामिल किए गए हैं। जिसमें 1,299 रुपये तक के निचले स्तर पर किराये की टिकट है। इसके अलावा यात्री इस एयरलाइंस से जुड़े अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों मसलन क्वालालंपुर और बैंकॉक की यात्रा क्रमश: 4,499 और 4,999 रुपये में आराम कर सकेंगे ।एयरलाइंस एयरएशिया की मौजूदगी संयुक्त उद्यमों और अनुषंगियों के साथ भारत समेत इंडोनेशिया, थाइलैंड, फिलिपींस में है।यात्रा की अवधि सीमित
एयरलाइंस कंपनी एयरएशिया ने इसके साथ ही यह भी जानकारी दी कि इन छूट वाले किराए में यात्रा की अवधि सीमित है। इसके तहत एक मार्च से लेकर 29 अक्टूबर 2016 तक ही हवाई यात्रा की जा सकेगी। ऐसे में इन टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग कल से शुरू हो गई है। यात्री टिकटों की खरीदारी 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच आराम से कर सकते हैं। एयरएशिया के टिकटों की खरीदारी एयरएशिया डॉट कॉम से आसानी से की जा सकेगी। इसके अलावा यात्री आईफोन और एंड्रायड पर एयरएशिया के मोबाइल ऐप से टिकट खरीद सकते हैं।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra