सप्ताह में तीन दिन मिलेगी फ्लाइट

ALLAHABAD: पटना-लखनऊ के बाद इलाहाबाद के लोगों को शनिवार से नागपुर और इंदौर की हवाई सेवा की सौगात मिलने जा रही है। बमरौली एयरपोर्ट से दोनों शहरों के लिए जेट एयरवेज की फ्लाइट उड़ान भरेगी। बता दें कि उड़ान योजना के तहत प्रदेश सरकार सस्ती दरों पर हवाई सेवा की शुरुआत कर रही है। 14 जून को पटना-इलाहाबाद-लखनऊ उड़ान का श्रीगणेश किया गया था। इसी अभियान की दूसरी कड़ी का शनिवार को शुभारंभ होगा।

कुंभ से पहले कुल 13 शहर

नागपुर-इंदौर के लिए उड़ान भरने के लिए सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार को मौका मिलेगा। कुंभ से पहले इलाहाबाद को 13 शहरों से जोड़ा जाना है। इसमें से चार शहर शनिवार को जुड़ जाएंगे। अन्य शहरों (बेंगलुरु, मुंबई, भोपाल, भुवनेश्वर, देहरादून, गोरखपुर, कोलकाता, पुणे और रायपुर) के लिए कवायद जल्द पूरी होगी।

फ्लाइट शेड्यूल

नागपुर से इलाहाबाद के लिए फ्लाइट- सुबह 9.45 बजे

इलाहाबाद से इंदौर के लिए फ्लाइट- दोपहर 12.30 बजे

इंदौर से इलाहाबाद के लिए फ्लाइट- दोपहर 3.10 बजे

इलाहाबाद से नागपुर के लिए फ्लाइट- शाम 5.50 बजे

किराया

कहां से कहां न्यूनतम अधिकतम

नागपुर से इलाहाबाद 1690 2780

इलाहाबाद से इंदौर 2230 3240

इंदौर से इलाहाबाद 2230 3240

इलाहाबाद से नागपुर 1690 2780

16 जून से नागपुर-इंदौर के लिए फ्लाइट शुरू हो जाएगी। अभी तक इलाहाबाद से दिल्ली के लिए एक मात्र फ्लाइट थी। शनिवार से पांच शहरों के लिए फ्लाइट हो जाएगी। शुक्रवार को केवल दिल्ली के लिए फ्लाइट रहेगी।

एसआर मिश्रा,

डायरेक्टर, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया इलाहाबाद

Posted By: Inextlive