फालोअप

- नौचंदी थानाक्षेत्र के अभय रस्तोगी के घर डाका डालने वाले गिरफ्तार

- लुटेरे पॉश कालोनियों में करते हैं रेकी, फिर देते हैं वारदात को अंजाम

Meerut : ये लुटेरे नौचंदी ग्राउंड में खेलकूद की आड़ में रिहायशी इलाकों की रेकी करते थे। प्रकाशक के घर रेकी के बाद ही डाका डाला गया। एसपी सिटी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस ने 5 लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि 1 फरार है।

डाला था डाका

नौचंदी थानाक्षेत्र स्थित बिजलीघर के सामने गणपति प्रकाशन के मालिक अभय रस्तोगी पुत्र कृष्ण अवतार रस्तोगी का निवास है। 1 जनवरी को अभय रस्तोगी के घर में घुसे बदमाशों ने तमंचे की नोक पर डाका डालकर जेवर और नकदी लूट ली थी। शनिवार को सदर थाना पुलिस ने 5 आरोपियों को जीटीबी तिराहे से चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपी

1-समीर पुत्र हारुन, निवासी-इस्लामाबाद, लिसाड़ी गेट।

2-फरीद पुत्र यामीन, निवासी-किदवईनगर, लिसाड़ी गेट।

3-नईम पुत्र मैनुद्दीन, निवासी-कांच का पुल, लिसाडी गेट।

4-चांद पुत्र अलीमुद्दीन, निवासी-कांच का पुल, लिसाड़ी गेट।

5-आकिल पुत्र नन्हें, निवासी-हापुड़ रोड, लिसाड़ी गेट।

फरार आरोपी

शाहिद पुत्र अशफाक, निवासी-हरि का पुल, लिसाड़ी गेट।

बरामदगी

-2 तमंचे देशी, 3 चाकू, अभय रस्तोगी के घर से लूटा सामान।

---

अभय रस्तोगी के घर पर हुई लूट का खुलासा हो गया है। 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 1 फरार है। नौचंदी ग्राउंड में खेलने के बहाने अराजकतत्व का जमावड़ा हो रहा है, ये गंभीर विषय है।

आलोक प्रियदर्शी, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive