आप भी इस्‍तेमाल करते हैं भार‍ती एयरटेल और आइडिया सेल्‍यूलर की सेवाओं को। हां तो ये खबर आपके लिए भी काफी अहम होगी। खबर है कि एयरटेल और आइडिया दोनों ही कंपनियों ने अपने ग्राहकों को महंगाई का तोहफा दिया है। प्रीपेड डेटा शुल्‍क में बढ़ोतरी के बाद से दोनों ही कंपनियों ने पोस्‍टपेड इंटरनेट डेटा में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। गौरतलब है कि कुछ ही महीने पहले टेलीकॉम सेक्‍टर की तीन बड़ी कंपनियों ने प्रीपेड डाटा दरों में 47 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। ये कं‍पनियां थीं एयरटेल वोडाफोन और आइडिया।


यहां-यहां हुआ महंगा जानकारी दी गई है कि डाफोन ने दिल्ली या किसी और सर्किल में पोस्टपेड कीमतों में इजाफा नहीं किया है। कंपनी की वेबसाइट पर इस तरह की जानकारी दी गई है कि एयरटेल ने दिल्ली, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, उत्तर-प्रदेश पूर्व और उत्तर-प्रदेश पश्चिम के सर्किलों में ये बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा आइडिया ने दिल्ली, पंजाब और उत्तरप्रदेश पश्चिम में डेटा की दरें बढ़ाई हैं। प्रवक्ता ने दी जानकारी
इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए एयरटेल के प्रवक्ता ने बताया कि ये बढ़ोतरी सिर्फ नए पोस्टपेड ग्राहकों के लिए की गई है। फिलहाल इस बारे में आइडिया सेल्यूलर को सवालों की सूची भेजी गई है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिल सका है। वैसे आम तौर पर देखें तो ऑपरेटर्स दरों में बदलाव का खुलासा सार्वजनिक तौर पर नहीं करते। इसकी जानकारी अपनी वेबसाइट पर ही अपलोड कर देते हैं। देनी होंगी बढ़ी हुई दरें


इसके अलावा सामान्य तौर पर पोस्टपेड ग्राहकों को अगला बिलिंग चक्र शुरू होने से पहले एसएमएस की मदद से दरों में बदलाव के बारे में सूचना देते हैं। वैसे अब तरीका कुछ भी हो, लेकिन ये बात तो साफ हो चुकी है कि एयरटेल और आइडिया के ग्राहकों को बढ़ी हुई कीमतों का सामना तो करना ही पड़ेगा।Hindi News from Business News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma