भारत की सबसे बड़ी नेटवर्क प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड कस्‍टमर्स के लिए एक शानदार पेशकश की है। एयरटेल ने कल अपना डबल डेटा प्‍लान स्‍कीम लॉन्‍च की है। कंपनी कहना है कि नया डेटा पैक ग्राहकों के लिए किफायती साबित होगा। इसके अलावा इस प्‍लान में कस्‍टमर्स को नाइट में दोगुना डेटा लाभ मिलेगा।


बचत की सुविधा मिलेगीभारत की सबसे बड़ी नेटवर्क प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल अपने कस्टमर्स के लिए समय-समय पर फायदे वाली स्कीम लॉन्च करने का दावा करती है। ऐसे में कल कंपनी भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए डबल डेटा प्लान स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम को लेकर भारती एयरटेल के मार्केटिंग ऑपरेशंस डायरेक्टर (भारत और दक्षिण एशिया) अजय पुरी का कहना है कि यह कस्टमर्स के हितों को ध्यान में रखकर शुरू की गई है। उनका कहना है कि आज के दौर में स्मार्टफोन यूजर्स हर समय एक्टिव रहते हैं। जिससे उनकी जरूरतों को देखते हुए डबल डेटा पैक लॉन्च किया गया है। ग्राहकों को मौजूदा डेटा पैक की तुलना में रीचार्ज पर 30 प्रतिशत तक बचत की सुविधा दी जाएगी है। 28 दिनों के लिए वैध
अभी जैसे 259 रुपये के डेटा पैक में 1 जीबी का 3G/4G इंटरनेट डेटा मिलता है। यह पूरे 28 दिनों के लिए वैध होता है। ऐसे में अब इसमें भी फेरबदल किया गया है। अब यह 296 रुपये के डबल डेटा पैक के साथ 2 जीबी इंटरनेट डेटा यानी 1 जीबी 3G/4G डेटा के साथ ही इसमें 1 जीबी अतिरिक्त डेटा दिया जाएगा। इस स्कीम से कस्टमर्स के एकाउंट में डेटा लिमिट बढ़कर 2 जीबी तक हो जाएगी। हालांकि यह अतिरिक्त डेटा रात के लिए ही होगा। जिससे यूजर्स को अब डेटा खत्म होने का डर नहीं रहेगा। ऐसे में वे जितनी देर तक चाहें स्मार्टफोन पर नेट सर्फिंग आदि कर सकते हैं।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra