ग्राहकों से पूछे बिना उनकी गैस सब्सिडी को एयरटेल पेमेंट बैंक में भेजने और आधार के दुरुपयोग की वजह से एयरटेल पेमेंट बैंक के एमडी और सीईओ शशि अरोड़ा को अंतत: इस्‍तीफा देना ही पड़ा। ग्राहकों और बाजार में अपनी साख बचाने के लिए कंपनी लगातार सकारात्‍मक बयान दे रही है। आइए जानते हैं जब दिग्‍गज कंपनियों के सीईओ के इस्‍तीफे से साल भर भारतीय कारोबार जगत में तहलका मचा रहा।


शशि अरोड़ा ने दिया इस्तीफा, एयरटेल पेमेंट बैंक में थे एमडी एंड सीईओग्राहकों को बिना बताए उनकी एलपीजी सब्सिडी अपने पेमेंट बैंक में ट्रांसफर के आरोप झेल रही एयरटेल पेमेंट बैंक के एमडी और सीईओ शशि अरोड़ा को अंतत: इस्तीफा देना ही पड़ा। हालांकि कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि शशि ने एयरटेल से बाहर नये अवसरों की ओर कदम बढ़ाने का फैसला किया है। हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। अरोड़ा 2006 से एयरटेल में अपनी सेवाएं दे रहे थे और उन्हें जून 2016 में एयरटेल पेमेंट बैंक का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया था।जानें विश्लेषकों की नजर में इनफोसिस के लिए क्यों परफेक्ट हैं सलिल पारिख, 5 बातेंडी शिवकुमार जाएंगे आदित्य बिड़ला ग्रुप, अभी हैं पेप्सीको इंडिया में चेयरमैन एंड सीईओ
पेप्सीको इंडिया होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन एवं सीईओ डी शिवकुमार ने दो महीने पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे इस साल के अंत तक कंपनी में बने रहेंगे। इसके बाद वे आदित्य बिड़ला ग्रुप में प्रेसिडेंट के तौर पर ज्वाइन करेंगे। उनकी जगह कंपनी का मिश्र और जोर्डन का कारोबार देख रहे सीनियर वाइज प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर अहमद अल शेख लेंगे।


'मेक इन इंडिया' से जुड़ने को तैयार जियोनी, लेकिन नीतियों में की स्पष्टता की मांगउमंग बेदी ने एफबी को बोला बाय, सीईओ थे फेसबुक इंडिया मेंदो महीने पहले ही उमंग बेदी ने फेसबुक इंडिया से रिजाइन कर दिया। इन्होंने पिछले साल ही जून में कंपनी को ज्वाइन किया था। कंपनी के एक बयान के मुताबिक उनका कामकाज अंतरिम मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप भूषण देखेंगे।Facebook कंटेंट पर बैन लगाने में भारत सबसे आगे

Posted By: Satyendra Kumar Singh