भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपन‍ियों में ग‍िनी जाने वाली भारती एयरटेल और रिलायंस जियो बीच लगातार टक्‍कर जारी है। ज‍ियो को टक्‍कर देने के ल‍िए अब एयरटेल भी 4G इनेबल फीचर फोन लाने की तैयारी में है। हाल ही में एयरटेल के एग्जीक्यूटिव अफसर और मैनेजिंग डायरेक्टर ने इस बात का ऐलान क‍िया है।


साल के अंत तक हाल ही में नई कंपनी रिलायंस जियो की एजीएम मीटिंग में मुकेश अंबानी ने 4G इनेबल फीचर फोन लाने की घोषणा की थी। जिसके बाद अब टेलीकॉम कंपनियों में हलचल तेज हो गई। ऐसे में अब प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के एग्जीक्यूटिव अफसर और मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने भी हाल ही में कुछ ऐसा ऐलान किया है। उनका कहना है कि एयरटेल भी बहुत जल्द 4G इनेबल फीचर फोन लाने वाली है। इसके लिए करीब आधा दर्जन शहरों में वीओएलटीई के लिए परीक्षण भी कर लिए गए हैं। जिनमें बड़ी सफलता मिली है। जिससे अब साल के आखिरी तक बाजार में उनके 4G इनेबल फीचर फोन लोगों के हाथों में होंगे। सितंबर तक मार्केट में
सबसे खास बात तो एयरटेल का सब्सिडी देने का कोई इरादा नहीं है। उसके 4G इनेबल फीचर फोन पहले ही कम कीमत के होंगे। इतना ही नहीं एयरटेल आने वाले साल में 4जी नेटवर्क पर वॉयस कॉल की पेशकश करने की तैयारी में भी है। बतादें कि नई कंपनी जियो जल्द ही 4G इनेबल फीचर फोन लाने का ऐलान किया था। 2.4 इंच डिस्प्ले वाले ये फोन एफ्फेक्टिवली फ्री होंगे। सबसे खास बात तो यह है कि ये 1500 रुपये के रिफंडेबल डिपॉजिट पर मिलेंगे। माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट वाले ये फीचर फोन 22 भारतीय भाषाओं में होंगे। इसका बीटा ट्रायल 15 अगस्त से शुरू होगा और सितंबर में मार्केट में आ जाएंगे।जियो से 15 गुना तेज है एयरटेल की स्पीडTechnology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra