एयरटेल और वोडाफोन ने अपने सबसे सस्ते और सबसे पॉपुलर 169 रुपये और 199 रुपये के प्रीपेड मंथली प्लान को खत्म कर दिया है जिसमें 1GB और 1.5GB डेटा प्रति दिन मिलता था। हम आपको दोनों टेलीकॉम कंपनियों के सबसे सस्ते और सबसे पॉपुलर प्लांस की जानकारी देने जा रहा हैं जो आज यानी कि मंगलवार से प्रभावी हो गए हैं।

कानपुर। एयरटेल और वोडाफोन ने अपनी प्रीपेड प्लांस की कीमतों को बढ़ा दिया है। नए प्लांस आज यानी कि 3 दिसंबर, 2019 की मध्यरात्रि से प्रभावी हो गए हैं। दोनों टेलीकॉम कंपनियों ने अपने सबसे पॉपुलर और सस्ते 169 रुपये और 199 के प्लान को समाप्त कर दिया है, जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रति दिन 1GB और 1.5GB डेटा मिलता था। अब उनके जगह पर, नए प्रीपेड प्लान आ गए हैं, जो उसी बेनिफिट के साथ आ रहे हैं लेकिन महंगे हैं। हम आपको एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया के उन नए प्लांस के बारे जानकारी देने जा रहे हैं, जो सबसे सस्ते व सबसे पॉपुलर हैं।

Vodafone Idea Prepaid New Tariff Plan: 42 प्रतिशत तक बढ़े प्लान के दाम, देखें नया रेट

Airtel के सबसे सस्‍ते सबसे पॉपुलर प्‍लान
एयरटेल ने अपने सबसे पॉपुलर 169 रुपये और 199 रुपये के प्रीपेड मंथली प्लान के जगह पर 248 रुपये का एक नया प्लान पेश किया है. इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस और प्रतिदिन 1.5GB डेटा का लाभ मिलेगा। खास बात यह है कि एयरटेल ने इस बार 28 दिनों की वैधता के साथ प्रति दिन 1GB डेटा देने वाला कोई भी प्लान पेश नहीं किया है। इसी तरह, फिलहाल एयरटेल में 248 रुपये का प्लान सबसे सस्ता है, जो दैनिक डेटा ऑफर के साथ आ रहा है।& इसके अलावा, जो यूजर्स इन्हीं बेनिफिट के साथ 2GB डेटा लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें 298 रुपये का रिचार्ज कराना होगा।
Airtel Prepaid New Tariff Plans: कल से महंगे हो जाएंगे एयरटेल के सभी प्लान, देखें रेट लिस्ट

Vodafone-Idea के सबसे सस्‍ते सबसे पॉपुलर प्‍लान

वोडाफोन आइडिया ने भी अपने ग्राहकों के लिए एयरटेल की तरह ही 169 रुपये और 199 रुपये के प्रीपेड प्लान को समाप्त कर दिया है। इनकी जगह पर वोडाफोन आईडिया ने 249 रुपये का एक नया प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग (अन्य नेटवर्क पर 1000 मिनट), प्रतिदिन 100 एसएमएस और प्रतिदिन 1.5GB डेटा का लाभ मिलेगा। इसी तरह, फिलहाल वोडाफोन आइडिया में 249 रुपये का प्लान सबसे सस्ता है, जो दैनिक डेटा ऑफर के साथ आ रहा है। इसके जो यूजर्स इन्हीं बेनिफिट के साथ 2GB और 3GB डेटा लाभ उठाना चाहते हैं, तो उन्हें 299 रुपये व 399 रुपये का रिचार्ज कराना होगा।

Posted By: Mukul Kumar