अमिताभ और अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या भी कोरोना से संक्रमित हो गई। ऐश्वर्या और आराध्या की दूसरी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

मुंबई (आईएएनएस)। बच्चन परिवार में अब तक चार लोग कोरोना पाॅजिटिव हो चुके हैं। शनिवार रात जहां अमिताभ और अभिषेक की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। अब अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या भी कोरोना से संक्रमित हो गई। हालांकि इन दोनों की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी। मगर बाद में जब फिर जांच की गई तो ऐश्वर्या और उनकी बेटी कोरोना पाॅजिटिव निकली। इस बात की जानकारी महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी।
जया बच्चन की रिपोर्ट आई निगेटिव
राजेश टोपे ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन कोविड 19 टेस्ट में पाॅजिटिव पाई गई हैंं। हालांकि जया बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हम चाहते हैं कि बच्चन परिवार जल्द से जल्द ठीक हो जाए।' ऐश्वर्या के पति, अभिनेता अभिषेक बच्चन और उनके पिता, बॉलीवुड आइकन अमिताभ बच्चन ने पहले ही ट्वीट करके पुष्टि कर दी थी कि वे शनिवार शाम को कोविड -19 से संक्रमित थे। दोनों नानावती अस्पताल में भर्ती हैं।

Aishwarya Rai Bachchan and her daughter Aaradhya Bachchan test positive for #COVID19. Jaya Bachchan tests negative: Maharashtra Health Minister Rajesh Tope pic.twitter.com/lpLvLGufxk

— ANI (@ANI) July 12, 2020


हेमा मालिनी की झूठी अफवाह उड़ी
अमिताभ बच्चन के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके फैंस खूब दुआएं मांग रहे हैं। रविवार की सुबह, अभिषेक ने भी इंस्टाग्राम पर इस खबर की पुष्टि की, लोगों से शांत रहने और घबराहट न करने का अनुरोध किया। नानावती सूत्रों के अनुसार, अमिताभ और अभिषेक बच्चन दोनों स्थिर स्थिति में हैं। इसके बावजूद हर कोई बिग बी और उनके परिवार के लिए दुआ कर रहा। इस बीच अभिनेत्री हेमा मालिनी के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर चली। हालांकि बाद में उन्होंने खुद टि्वटर पर आकर इसका खंडन किया। हेमा ने बताया कि उन्हें कुछ नहीं हुआ है। वह पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं।

pic.twitter.com/uZr5CaHsiW

— Hema Malini (@dreamgirlhema) July 12, 2020

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari