Ajay Devgn on JNU Violence बॉलीवुड स्‍टार अजय देवगन ने जेएनयू में हुई हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है। उनका यह बयान तब आया है जब फि‍ल्‍म एवं मनोरंजन जगत से जुड़ी कई हस्तियों ने हिंसा पर आक्रोश व्‍यक्‍त किया है। इतना ही नहीं कई सितारे विरोध जताने के लिए मुंबई में हुए प्रदर्शन का भी हिस्‍सा बने।


नई दिल्‍ली (पीटीआई)। बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने मंगलवार को कहा कि हिंसा किसी भी समस्या का हल नहीं है और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय का हमला 'बहुत दुखद' है। अभिनेता ने कहा कि वह इस बारे में स्पष्ट नहीं थे कि रविवार को यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर क्या हुआ क्योंकि समाचार रिपोर्टों में 'परस्पर विरोधी' सामने आ रही थीं।घटना को बताया दुखदायक अजय ने जेएनयू हमले पर एक सवाल के जवाब में पीटीआई को बताया,'मैं सुबह से ही समाचार देख रहा हूं। यह बहुत ही परस्पर विरोधी हैं। अब तक, हमें नहीं पता कि किसने क्या किया है। इसलिए जब तक यह स्पष्ट नहीं होता, मुझे पता नहीं है कि कैसे टिप्पणी की जाए। यह जो कुछ हो रहा है बहुत दुखदायक है।'इसके पीछे क्‍या एजेंडा है


उन्‍होंने कहा, 'जो कोई भी ऐसा कर रहा है, वह गलत है। हिंसा किसी भी चीज का हल नहीं है, यह सिर्फ हमारे देश को नुकसान पहुंचा रही है। इसके पीछे क्या एजेंडा है, अगर आप जानते हैं, तो कृपया मुझे बताएं क्योंकि खबर में जो कुछ भी है वह स्पष्ट नहीं है।' रविवार को लाठी और रॉड से लैस एक नकाबपोश भीड़ ने छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, कम से कम 35 लोगों को घायल कर दिया, जिसमें जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष भी शामिल हैं।सार्वजनिक व्‍यक्‍ति के रूप में जिम्‍मेदारीयह पूछे जाने पर कि क्या मुद्दों पर चुप रहने से सहभागिता का संकेत मिलता है, अजय ने कहा कि वह एक सार्वजनिक व्यक्ति के रूप में जिम्मेदार महसूस करते हैं और "भ्रम" और सितारों को "पहले पता करने" के लिए जोड़ना नहीं चाहते हैं।उन्‍होंने कहा, 'जब हम कुछ कहते हैं, तो इसे गंभीरता से लिया जाता है, या तो अच्छे तरीके से या बुरे तरीके से। लेकिन जब तक आपको अच्छी तरह से सूचित नहीं किया जाता है, तब तक आपको बोलने का कोई अधिकार नहीं है। मैं कहूंगा हम भ्रम में नहीं पड़ सकते। हमें जानने की जरूरत है।'फिल्‍म के प्रमोशन में हैं व्‍यस्‍त

उन्‍होंने कहा, 'ऐसा क्यों हो रहा है या कौन कर रहा है? इसके पीछे क्या एजेंडा है? जब तक हम नहीं जानते हमें चुप रहना है। अगर लोगों को लगता है कि यह सहभागी होना है, तो यह बेवकूफी है। हम आग में ईंधन नहीं डाल सकते।' अजय वर्तमान में अपनी आने वाली फिल्‍म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' के प्रमोशन में व्‍यस्‍त हैं। ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म, जिसमें सैफ अली खान और काजोल भी हैं, 10 जनवरी को देशभर में रिलीज होने वाली है।

Posted By: Mukul Kumar