अजय देवगन काजोल और सैफ अली स्‍टारर हिस्‍टोरिक मूवी तानाजी द अनसंग वॉरियर महाराष्‍ट्र में टैक्‍स फ्री कर दी गई है।

मुंबई (पीटीआई) हिंदी फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर, जो 17 वीं शताब्दी के मराठा सेनापति की वीरता पर बनी है, को बुधवार को महाराष्ट्र में शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार ने टैक्‍स फ्री घोषित कर दिया। एक अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में एक बैठक में अजय देवगन-स्टारर ऐतिहासिक ड्रामा को टैक्‍स फ्री करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

तानाजी मालसुरे पर बनी है फिल्‍म
फिल्म, छत्रपति शिवाजी महाराज के विश्‍वस्‍त सिपहसालार तानाजी मालुसरे पर बनी है जिन्‍होंने पुणे के पास स्थित कोंडाना किले पर कब्जा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई (अब सिंहगढ़ किले के रूप में जाना जाता है)। फिल्‍म 10 जनवरी को रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपए से अधिक का बिजनेस कर चुकी है। फिल्म को मनोरंजन कर से छूट देने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई, अधिकारी ने पीटीआई को बताया।

दर्शकों को नहीं चुकाना होगा एसजीएसटी
मनोरंजन कर अब स्‍टेट जीएसटी के रूप में एकत्र किया जाता है (एसजीएसटी)। किसी फिल्म को टैक्‍स फ्री घोषित किए जाने के बाद, सिनेमा जाने वालों टिकट पर एजीएसटी के भुगतान की आवश्यकता नहीं रह जाती है। राशि सिनेमाघरों को वहन करनी होगी। 30 अप्रैल, 2020 तक सिनेमाघरों द्वारा भुगतान किया जाने वाला स्‍टेट जीएसटी होगा उन्हें वापस कर दिया जाएगा।

टैक्‍स फ्री करने पर एकमत
पिछले सप्ताह, मुख्यमंत्री ने फिल्म, जो 2 डी और 3 डी फॉर्मेट में रिलीज की गई, को टैक्‍स में छूट देने को लेकर खुद कैबिनेट मीटिंग में बात की थी। फिल्म, जो मालुसरे की वीरता को दिखाती है। राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात और महिला एवं बाल कल्याण मंत्री यशोमति ठाकुर ने इस मुद्दे पर पहले कहा था पिछले हफ्ते मंत्रिमंडल में इस पर चर्चा की गई थी जहां मंत्री फिल्म को टैक्‍स फ्री बनाने के बारे में एकमत थे। फिल्म में सैफ अली खान और काजोल भी हैं, ओम राउत ने इसका निर्देशन किया है।

Posted By: Chandramohan Mishra