Veeru Devgn death anniversary पर पिता को याद करते हुए जहां अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर किया तो वहीं फेमस फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने भी अपने गुरू को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

नई दिल्ली (एएनआई)। Veeru Devgn death anniversary: अभिनेता अजय देवगन ने बुधवार को थ्रो बैक तस्वीरों का एक कलेक्शन शेयर किया और पुण्यतिथि पर अपने पिता वीरू देवगन की यादों को ताजा किया। वहीं 'सिंघम' के निर्देशक रोहित शेट्टी ने भी प्रसिद्ध भारतीय स्टंटमैन, अजय के पिता और अपने गुरू को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया।

View this post on InstagramDear Dad, it&यs a year since you left. However, I can feel you beside me—quiet, caring, protective; your presence is forever reassuring 🙏

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on May 26, 2020 at 10:11pm PDT

महसूस करते हैं उनकी मौजूदगी

तानाजी: द अनसंग वॉरियर स्टार ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ-साथ अपनी मोनोक्रोमैटिक तस्वीरों वाला इमोशनल वीडियो पोस्ट किया और अपने दिवंगत पिता के साथ बिताये पलों की यादों को ताजा किया। पोस्ट के साथ, उन्होंने अपने पिता को अड्रेस करते हुए एक नोट लिखा। जिसमें उन्होंने कहा कि पिता के जाने के एक साल बाद, भी वे उनको अपने पास महसूस कर सकते हैं। अभिषेक बच्चन सहित कई बॉलिवुड सेलिब्रिटीज ने इस पर अपने प्यार भरे रिएक्शन दिए हैं।

रोहित शेट्टी मानते थे गुरू

वहीं निर्देशक रोहित शेट्टी ने वीरू देवगन को अपना 'गुरु' बताते हुए, उनके साथ दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं और एक इमोशनल कमेंट लिखा। एक तस्वीर बॉलीवुड इंडस्ट्री में शेट्टी के शुरुआती दिनों की है जिसमें वे देवगन के गाइडेंस में एक एक्शन सीक्वेंस फिल्माने की कोशिश कर रहा है, और दूसरी एक अवार्ड फंक्शन की थी जिसमें शेट्टी और वीरू की स्टार बहू काजोल नजर आ रहे हैं। ये भारतीय फिल्म उद्योग में वीरू के काम के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किए जाने का मौका है। शेट्टी ने कैप्शन में लिखा है कि वेउन्हें अपना गुरु मानते हैं।

View this post on InstagramBack in time Veeru ji taught us raw and real action, no cables and no computer graphics. We are privileged to have him as our guru! Never executed a single stunt without giving your example to my team and had never imagined I would be blessed enough to present you the lifetime achievement award. It&यs been a year since you left us. You will always be missed. 🙏

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on May 27, 2020 at 3:07am PDT

पिछले साल हुई डेथ

वीरू देवगन बॉलीवुड के एक फेमस स्टंटमैन, एक्शन कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक थे।उन्होंने हिन्दुस्तान की कसम &यसहित 80 से अधिक हिंदी फिल्मों में एक्शन दृश्यों को कोरियोग्राफ किया था। पिछले साल 27 मई को मुंबई के सूर्या अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया था।

Posted By: Molly Seth