अफगानिस्तान में पिछले एक महीने के हालात पूरी दुनिया ने देखे। यह ऐसा संकट था जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। इसे यादों में बसाए रखने के लिए बाॅलीवुड के फिल्म निर्माता इस पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। जो सच्ची घटना पर बेस्ड होगी।

मुंबई (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता अजय कपूर और सुभाष काले ने हाल ही में अफगान संकट की सच्ची घटनाओं से प्रेरित होकर अपनी आगामी फिल्म 'गरुड़' की घोषणा की। यह अगले साल 15 अगस्त को स्क्रीन पर आएगी। फिल्म अजय कपूर प्रोडक्शंस और विक्रांत स्टूडियो द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है। एक टीजर मोशन पोस्टर जारी करते हुए, टीम ने देशभक्ति फिल्म की एक झलक पेश की है।

देशभक्ति में डूबी होगी फिल्म
'परमाणु', 'रोमियो अकबर वाल्टर' जैसी फिल्में बनाने के बाद अजय फिर से देशभक्ति फिल्मों का रुख कर रहे हैं। वह 'अटैक' और 'गरुड़' के साथ वापसी कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने सुभाष का हाथ थाम है जो पहले साथ में 'रॉय' और 'ऑल इज वेल' में साथ में थे। निर्माता अजय ने कहा: "फिल्म एक मजबूत भावनात्मक जुड़ाव के साथ एक प्रेरणादायक, देशभक्ति की कहानी बताती है, हम कहानी को उचित न्याय देने के लिए बड़े पैमाने पर कहानी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं।"

गरुड़ कमांडो की है कहानी
गरुड़ कमांडो फोर्स में एक अधिकारी की कहानी पर आधारित है। सुभाष ने कहा: "'गरुड़' मेरे लिए एक बहुत ही खास परियोजना है, मैं लंबे समय से इस तरह की एक स्क्रिप्ट विकसित करने पर काम कर रहा हूं और मुझे खुशी है कि फिल्म आखिरकार अजय कपूर जैसे शानदार निर्माता के साथ साकार हो रही है।" फिल्म में अंतर्दृष्टि, मोशन पोस्टर रवि बसरूर द्वारा रचित थीम गीत 'मेरा भारत है महान' प्रस्तुत करता है, जिन्होंने फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी तैयार किया है। 'मिशन मंगल' के लेखक निधि सिंह धर्म द्वारा लिखित, गरुड़ 15 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari