कांग्रेस ने वाराणसी लोकसभा सीट से स्थानीय विधायक अजय राय को प्रत्याशी बनाया है.


भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल भी वाराणसी से आम चुनाव लड़ रहे हैं.अजय राय साल 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं.वाराणसी से समाजवादी पार्टी ने कैलाश चौरसिया को और बहुजन समाज पार्टी ने विजय प्रकाश जायसवाल को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. कौमी एकता दल ने मुख़्तार अंसारी को अपना प्रत्याशी बनाया है.पिछले लोकसभा चुनाव में पिंड्रा से विधायक अजय राय तक़रीबन सवा लाख वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.वाराणसी से साल 2009 में भाजपा के मुरली मनोहर जोशी विजयी रहे थे. दूसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मुख्तार अंसारी रहे थे.भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता अजय राय पांच बार विधायक रह चुके हैं.
कांग्रेस ने साल 2009 में वाराणसी से पूर्व सांसद राजेश मिश्रा को प्रत्याशी बनाया था. 2009 में मिश्रा चौथे स्थान पर रहे थे.

Posted By: Subhesh Sharma