भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का आज 31वां जन्मदिन है। रहाणे मध्यक्रम बल्लेबाज हैं फिलहाल वर्ल्डकप टीम से बाहर हैं। आइए इस खिलाड़ी के बारे में जानें कुछ रोचक बातें..


कानपुर। 6 जून, 1988 को महाराष्ट्र में जन्मे अजिंक्य रहाणे आज 31 साल के हो गए हैं। भारत की तरफ से 56 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी-20 मैच खेल चुके अजिंक्य रहाणे कभी टीम में परमानेंट जगह नहीं पा सके। 2011 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने वाले रहाणे टीम में अंदर-बाहर होते रहे। रहाणे के नाम 3488 टेस्ट रन दर्ज हैं, जिसमें 9 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वनडे की बात करें तो इस बल्लेबाज ने 90 मैचों में 35.26 की औसत से 2962 रन बनाए। इस दौरान 3 शतक और 24 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले।ऐसा है टी-20 रिकाॅर्ड


टी-20 इंटरनेशनल में उनका अनुभव थोड़ा कम है, फटाफट क्रिकेट फॉर्मेट में उनके नाम 20 मैचों में 375 रन दर्ज हैं, जिसमें सिर्फ एक हॉफसेंचुरी शामिल है। हालांकि आईपीएल करियर उनका काफी शानदार है। 136 मैचों में रहाणे के नाम 3745 रन दर्ज हैं, इसमें 2 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं।फर्स्ट क्लाॅस मैचों में 50 का औसत

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के अनुसार, प्रथम श्रेणी में रहाणे के नाम 127 मैचों में 9809 रन दर्ज हैं, इसमें 30 शतक और 42 अर्धशतक शामिल हैं। 265 उनका हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर है। रहाणे के नाम एक रणजी सेशन में एक हजार से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। मुंबई ने जब अपना 38वां टाइटल जीता था तब रहाणे के बल्ले से 1089 रन निकले थे।सीखा है कराटे, जूडो में है ब्लैक बेल्टयह बहुत कम लोग जानते हैं कि अजिंक्य रहाणे एक बेहतर क्रिकेटर तो हैं, साथ ही वह जूडो में ब्लैक बेल्ट भी हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा रहाणे ने कराटे की ट्रेनिंग भी ली है।पड़ोस की लड़की से की है शादीरहाणे की निजी जिंदगी पर नजर डालें तो 26 सितंबर 2014 को उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड राधिका संग शादी रचाई थी। मिड डे में छपी खबर के मुताबिक, राधिका मूल रूप से पुणे की हैं। यह रिश्ता दोनों परिवारों की सहमति से हुआ था। रहाणे और राधिका की शादी अरेंज्ड जरूर थी, मगर दोनों की पहचान काफी पुरानी है। पहले दोनों मुंबई के मुलुंड इलाके में रहते थे और एक-दूसरे के पड़ोसी थे। रहाणे और धोपावकर परिवार एक दूसरे को कई सालों से जानते थे।जब पहली बार खरीदी कार

अजिंक्य रहाणे को कार का काफी शौक है। हालांकि स्टार क्रिकेटर बनने से पहले वह आम जिंदगी जीते थे। ऐसे में उनके लिए कार खरीदना काफी मुश्किल काम था। रहाणे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पहली कार की तस्वीर शेयर की थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari