भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे का आज 32वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सहित टीम के बाकी सदस्यों ने रहाणे को जन्मदिन की बधाई दी।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारत के टेस्ट उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे शनिवार को 32 साल के हो गए। इस मौके पर उनके साथियों ने उन्हें सोशल मीडिया हैंडल पर जन्मदिन की बधाई दी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शुभकामनाएं दीं। कोहली ने ट्वीट किया, "आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। ' सीमित ओवरों के कप्तान और मुंबई के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा, "जन्मदिन मुबारक हो अजिंक्य रहाणे, आपके परिवार के साथ बहुत अच्छा दिन बीते। शुभकामनाएं।"

Wishing you a very Happy Birthday Jinx and a great year ahead. @ajinkyarahane88 🎂

— Virat Kohli (@imVkohli) June 6, 2020


साथियों ने टि्वटर पर दी बधाई
इंडियन टेस्ट स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी टि्वटर पर रहाणे को बधाई दी। अश्विन ने ट्वीट किया, "जन्मदिन की शुभकामनाएं अजिंक्य रहाणे। मुझे इंतजार है आप मैदान में आए और स्लिप में कैच पकड़े। आपका दिन अच्छा हो दोस्त।' भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा, "हैप्पी बर्थडे अजिंक्य रहाणे भाई! यह साल आपके लिए बहुत सारी सफलता और खुशियां लाए।" भारत के टेस्ट विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने भी रहाणे की तारीफ की। "आपको एक दिन खुशियों से भरा और एक साल खुशियों से भरा हो। जन्मदिन मुबारक हो!'

Happy birthday @ajinkyarahane88 , waiting for you to snap up those catches at slip asap. Have a good day and beyond buddy.🎂🎂🎂🥳

— Ashwin (During Covid 19)🇮🇳 (@ashwinravi99) June 6, 2020
आखिरी बार न्यूजीलैंड में खेले थे टेस्ट सीरीज
रहाणे आखिरी बार न्यूजीलैंड में भारत की टेस्ट सीरीज में खेले थे। वह इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से नजर आने वाले थे लेकिन टूर्नामेंट, जो 29 मार्च और बाद में 15 अप्रैल को शुरू होने वाला था, को कोरोना वायरस महामारी के कारण अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Happy birthday @ajinkyarahane88 have a great day with your family. Best wishes pic.twitter.com/If95e9uXgU

— Rohit Sharma (@ImRo45) June 6, 2020


ऐसा है इंटरनेशनल करियर
भारत की तरफ से 65 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी-20 मैच खेल चुके अजिंक्य रहाणे कभी टीम में परमानेंट जगह नहीं पा सके। 2011 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने वाले रहाणे टीम में अंदर-बाहर होते रहे। रहाणे के नाम 4203 टेस्ट रन दर्ज हैं, जिसमें 11 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वनडे की बात करें तो इस बल्लेबाज ने 90 मैचों में 35.26 की औसत से 2962 रन बनाए। इस दौरान 3 शतक और 24 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले। टी-20 इंटरनेशनल में उनका अनुभव थोड़ा कम है, फटाफट क्रिकेट फॉर्मेट में उनके नाम 20 मैचों में 375 रन दर्ज हैं, जिसमें सिर्फ एक हॉफसेंचुरी शामिल है। हालांकि आईपीएल करियर उनका काफी शानदार है। 136 मैचों में रहाणे के नाम 3745 रन दर्ज हैं, इसमें 2 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari