आईपीएल 2020 में अजिंक्य रहाणे राजस्थान राॅयल्स से नहीं बल्कि दिल्ली कैपिटल्स से खेलते नजर आ सकते हैं।


नई दिल्ली (पीटीआई)। आईपीएल के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की अदला-बदली प्रकि्रया शुरु हो गई। इस कड़ी में भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे का नाम भी सामने आया है। रहाणे आईपीएल 2020 में राजस्थान राॅयल्स की तरफ से न खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में शामिल हो सकते हैं। हालांकि उनके नाम पर फाइनल मुहर गुरुवार शाम को लगेगी।गुरुवार को होगा कंफर्म


बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "बातचीत अभी भी चल रही है। दिन खत्म होने से पहले एक फैसला किया जाना है। रहाणे, जो भारत के सीमित ओवरों में वापसी करने की कोशिश कर रहे थे, उन्होंने 2011 में मुंबई इंडियंस से रॉयल्स में जाने के बाद एक सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी टी 20 में साथ स्थापित की है। रहाणे ने 140.92 की स्ट्राइक रेट के साथ 32.9 की औसत से 140 मैचों में दो आईपीएल शतक बनाए हैं। यही नहीं 2012 में, वह रॉयल्स के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।स्वैपिंग के तहत हो सकता है सौदा

यह सौदा दो खिलाड़ियों की स्वैपिंग को लेकर भी हो सकता है। 4 करोड़ की कीमत के रहाणे को दिल्ली के पृथ्वी शाॅ से स्वैप किया जा सकता है। बता दें भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ को डोपिंग के चलते छह महीने के लिए बैन कर दिया गया था। उनका प्रतिबंध शुक्रवार को समाप्त हो रहा है। आईपीएल 2018 में अच्छा रहा था प्रदर्शनस्टीव स्मिथ के नेतृत्व में 2019 सीज़न के बीच में कप्तान के रूप में हटाए गए रहाणे ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 323.75 के नाबाद 105 रन बनाकर 393 रन बनाए थे। वहीं 31 वर्षीय इस बल्लेबाज ने आखिरी बार अगस्त 2016 में भारत के लिए एक टी 20 और फरवरी 2018 में एकदिवसीय मैच खेला था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari