टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टेस्ट सीरीज जितवाने वाले अजिंक्य रहाणे का कहना है कि विराट हमेशा टीम इंडिया के कप्तान रहेंगे। मैं उनका डिप्टी हूं। बता दें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में विराट की वापसी हो रही है। ऐसे में टीम की कमान अब उनके हाथों में रहेगी।

नई दिल्ली (पीटीआई)। अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की शानदार जीत के दौरान अपनी शानदार कप्तानी के चलते फैंस का दिल जीत लिया है। रहाणे टेस्ट में बतौर कप्तान अभी तक कोई भी मैच नहीं हारे हैं। उनकी इस उपलब्धि को देखकर फैंस भले रहाणे के परमानेंट कप्तान बनाने की वकालत करें मगर यह भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली को ही अपना कैप्टन मानते हैं। 5 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की वापसी हो रही। ऐसे में टीम की कमान अब कोहली के हाथों में होगी जबकि रहाणे वाइस कैप्टन बन जाएंगे।

विराट हमेशा रहेंगे हमारे कप्तान
रहाणे ने कहा, "विराट के आने से कुछ नहीं बदलेगा। वह टेस्ट टीम के कप्तान हमेशा बने रहेंगे और मैं उनका डिप्टी हूं। जब वह अनुपस्थित थे तो टीम की अगुवाई करना मेरा कर्तव्य था और टीम इंडिया की सफलता के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की जिम्मेदारी।" चेन्नई के रास्ते में, एक विशेष साक्षात्कार में रहाणे ने पीटीआई को यह बताया। रहाणे ने आगे कहा, 'यह केवल कप्तान होने की बात नहीं है। आप कप्तान की भूमिका कैसे निभाते हैं, यह अधिक महत्वपूर्ण है। अब तक मैं सफल रहा हूं। उम्मीद है, भविष्य में भी मैं अपनी टीम के लिए इस तरह के परिणाम देने की कोशिश करूंगा।" बता दें रहाणे ने अब तक पाँच टेस्ट मैचों में कप्तानी की है जिसमें चार में जीत मिली और एक ड्रा रहा।'

कोहली के साथ आपसी तालमेल
कोहली के साथ अपने संबंधों पर बात करते हुए, रहाणे ने कहा कि यह हमेशा सहज रहा है। वह कहते हैं, 'मैंने और विराट ने हमेशा एक-दूसरे के साथ एक अच्छी बॉन्डिंग साझा की है। उन्होंने समय और फिर से मेरी बल्लेबाजी की प्रशंसा की है। हम दोनों ने भारत और विदेशी परिस्थितियों में अपनी टीम के लिए यादगार शतक लगाए हैं। उनका एक रिश्ता है जो पारदर्शिता और आपसी सम्मान पर आधारित है। हमने हमेशा एक-दूसरे के खेल का समर्थन किया है। जब हम क्रीज पर होते हैं, तो हम विपक्षी की गेंदबाजी के बारे में चर्चा करते हैं। जब भी हममें से कोई एक रैश शॉट खेलता है तो हम एक-दूसरे को सावधान करते हैं।"

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari