मॉर्डन क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की बात की जाए तो विराट कोहली और स्टीव स्मिथ का नाम सामने आता है। इन दोनों के साथ खुले चुके बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की मानें तो दोनों का खेलने का तरीका काफी अलग-अलग है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारत के टेस्ट उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की प्रशंसा की। रहाणे दोनों को वर्तमान पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मानते हैं। चूंकि रहाणे दोनों के साथ खेल चुके हैं इसलिए उन्होंने अपने अनुभव के बारे में बात की थी। रहाणे ने बताया कि स्मिथ और कोहली दोनों - वर्तमान में ICC टेस्ट रैंकिंग में क्रमश: नंबर 1 और नंबर 2 पर हैं लेकिन दोनों का खेलने का तरीका एकदम अलग है। रहाणे ने ईएलएसए कॉर्प के अनावरण पर जूम ऐप के माध्यम से कहा, 'वे दोनों बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। विराट की शैली बहुत अलग है ... स्टीव की शैली पूरी तरह से अलग है।'

कोहली और स्मिथ दोनों पर भरोसा

रहाणे ने आगे कहा, 'स्पिन के साथ-साथ तेज गेंदबाजी का सामना करने में दोनों माहिर हैं। वास्तव में राजस्थान रॉयल्स में स्टीव के साथ बल्लेबाजी करने में मजा आया। विराट के साथ बल्लेबाजी करना हमेशा मजेदार होता है। हम एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेते हैं। हम एक-दूसरे की सफलता का भी आनंद लेते हैं। हमारे बीच कम्यूनिकेशन वास्तव में अच्छा है और हम एक साथ बल्लेबाजी करते हुए प्रत्येक पर भरोसा करते हैं।'

इस बार दिल्ली के लिए खेलते रहाणे

रहाणे इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13 वें संस्करण में अपनी नई फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल के लिए खेलने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया। रहाणे ने सफेद गेंद वाले क्रिकेट में अपनी वापसी के बारे में बात की, जो इस साल एक अच्छा आईपीएल होता तो मदद मिल सकती थी। लेकिन कैश-रिच लीग के स्थगित होने से उनकी उम्मीद अधर में लटक गई। हालांकि, रहाणे ने कहा कि वह स्थिति के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोच रहे हैं और सकारात्मक बने रहने की कोशिश कर रहे हैं। वह कहते हैं, "यह सब आपके दिमाग में अभी सकारात्मक होने के बारे में है, खासकर ऐसे समय में जब हम बाहर जाकर क्रिकेट नहीं खेल सकते। किसी ने भी इस बारे में कोई भविष्यवाणी नहीं की है।"

परिवार के साथ समय बिताकर खुश

कोरोना के चलते रहाणे को अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिल गया है। इसे लेकर वह काफी खुश हैं। रहाणे कहते हैं, 'मेरा हमेशा रूटीन पर विश्वास रखता हूं। मैं अपनी बेटी को जगाने से पहले उठता हूं और अपनी कसरत पूरी करता हूं। फिर मैं अपने परिवार, खासकर अपनी बेटी के साथ समय बिताता हूं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari