अफगानिस्‍तान के खिलाफ एकमात्र टेस्‍ट मैच के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया। कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्‍य रहाणे टीम इंडिया के कप्‍तान होंगे। आइए जानें रहाणे की निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें...


ऐतिहासिक टेस्ट मैच में कप्तानी करेंगे रहाणेकानपुर। अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से शुरु होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान हो गया है। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है। रहाणे अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी करते नजर आएंगे। बताते चलें कि रहाणे फिलहाल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं। एक तरफ जहां विराट कोहली की अगुआई में बैंगलोर की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई वहीं रहाणे की कप्तानी में राजस्थान ने टॉप 4 में पहुंचने की उम्मीदों को अभी जिंदा रखा है। रहाणे ने 7 साल पहले किया था इंटरनेशनल डेब्यू


भारत की तरफ से 44 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी-20 मैच खेल चुके अजिंक्य रहाणे कभी टीम में परमानेंट जगह नहीं पा सके। 2011 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने वाले रहाणे टीम में अंदर-बाहर होते रहे। खैर अब जब विराट कोहली काउंटी क्रिकेट के चलते अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में रहाणे के पास अपना प्रदर्शन दोहराने का अच्छा मौका होगा। कोहली से ज्यादा इंट्रेस्टिंग है अजिंक्य की लव स्टोरी

भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की लव स्टोरी की खूब चर्चा हुई। फिलहाल दोनों शादी कर चुके हैं मगर रहाणे की लव लाइफ पर नजर डालें तो उनकी प्रेम कहानी भी कम रोचक नहीं है। रहाणे ने 26 सितंबर 2014 को अपनी गर्लफ्रेंड राधिका संग शादी रचाई थी। मिड डे में छपी खबर के मुताबिक, राधिका मूल रूप से पुणे की हैं। यह रिश्ता दोनों परिवारों की सहमति से हुआ था। रहाणे और राधिका की शादी अरेंज्ड जरूर थी, मगर दोनों की पहचान काफी पुरानी है। पहले दोनों मुंबई के मुलुंड इलाके में रहते थे और एक-दूसरे के पड़ोसी थे। रहाणे और धोपावकर परिवार एक दूसरे को कई सालों से जानते थे।पहला प्यार और फिर शादीशादी के वक्त रहाणे ने अपने सोशल नेटवकिंग एकाउंट पर भी राधिका को अपनी बेस्ट फ्रेंड बोलकर संबोधित किया था। उन्होंने लिखा था, अब मैं अपनी दोस्त और पहले प्यार राधिका के साथ ऑफिशियली मैरिड हूं। खैर रहाणे का यह लेडी लक उनके करियर को नई ऊंचाईयों पर ले गया।क्रिकेटर के साथ-साथ कराटे में भी चैंपियन

यह बहुत कम लोग जानते हैं कि अजिंक्य रहाणे एक बेहतर क्रिकेटर तो हैं, साथ ही वह कराटे में ब्लैक बेल्ट भी हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा रहाणे के नाम आईपीएल में एक ओवर में लगातार 6 चौके मारने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। क्रिकेट के प्रति रहाणे कितना समर्पित है इसका अंदाजा उस एक घटना से पता चलता है, जब वह आठ साल के थे। मुंबई में एक घरेलु मैच खेलते हुए रहाणे जब बैटिंग कर रहे थे तो उनसे दोगुनी उम्र के एक बॉलर ने उन्हें ओवर की पहली गेंद पर बाउंसर मारा जो रहाणे के हेलमेट से टकरा गई। गेंद इतनी तेज लगी थी कि रहाणे रोने लगे थे लेकिन उसके बाद अगली 5 गेंदों में रहाणे ने उसी बॉलर को 5 चौके जड़ डाले थे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari