किनौनी की चुनावी सभा में अजित व जयंत पर रहे हमलावर

कांग्रेस के चुनाव घोषणा-पत्र को बताया शर्मनाक

Meerut : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रालोद प्रमुख चौ. अजित सिंह और उनके पुत्र जयंत चौधरी को उनके ही गढ़ में घेरा. बागपत लोकसभा सीट के प्रत्याशी डॉ. सत्यपाल सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में धु्रवीकरण का तीर छोड़ते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर में दो जाट युवकों की हत्या हुई तो अजित सिंह दंगाइयों के साथ खड़े हो गए. डॉ. मनमोहन सिंह ने देश के संसाधनों पर पहला हक मुस्लिमों का बताया तो तत्कालीन कैबिनेट मंत्री अजित सिंह चुप रह गए. छह बार सांसद बनने के बावजूद किसानों को सिर्फ छला. उधर, कांग्रेस के घोषणा-पत्र को शर्मनाक बताते हुए आतंकियों के पक्ष में बताया.ट

भावनात्मक रिश्ता बताया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मेरठ और सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के किनौनी में थे. दोपहर दो बजे किनौनी में चुनावी सभा में योगी ने भीड़ से भावनात्मक रिश्ता बताया. स्वतंत्रता सेनानी धनसिंह गुर्जर और शहीद राजेंद्र सिंह का जिक्र किया. चौ. चरण सिंह को महान नेता बताते हुए स्थानीय लोगों को साधा. कहा कि बागपत में कांग्रेस ने प्रत्याशी नहीं उतारा, ऐसे में इस सीट के मतदाताओं को राहुल और जयंत जैसे युवराजों से सावधान रहना होगा. इनके भरोसे देश नहीं छोड़ना है. योगी ने कहा कि मोदी ने देश की प्रतिष्ठा बढ़ाने, विकास करने के साथ ही जनता का भरोसा भी जीता है. प्रत्याशी डॉ. सत्यपाल सिंह की तारीफ करते हुए उन्हें रमाला शुगर मिल की क्षमता बढ़वाने व किसानों के बकाया भुगतान कराने का श्रेय दिया.

Posted By: Lekhchand Singh