JAMSHEDPUR: एबीएम कॉलेज गोलमुरी, को-ऑपरेटिव कॉलेज व वर्कर्स कॉलेज में भवन निर्माण में हुई अनियमितता की बात मानने के बाद कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा एक बार फिर क्लीन चिट दिए जाने से छात्र संगठनों में रोष देखा जा रहा है। इस मामले को लेकर छात्र आजसू की बैठक साकची में आयोजित हुई। बैठक में घोटालों को कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा क्लीन चिट दिए जाने के खिलाफ राजभवन को शिकायत करने तथा जनहित याचिका दायर करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए छात्र आजसू के कोल्हान विवि अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा कि पिछले दिनों जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज भवन मरम्मतीकरण, वीमेंस कॉलेज में पोशाक, एबीएम कॉलेज भवन निर्माण, को-ऑपरेटिव कॉलेज भवन निर्माण और कंप्यूटर लैब घोटाला की शिकायत विश्वविद्यालय से की गई थी।

मानकों के मुताबिक काम नहीं

बैठक में कहा गया कि एबीएम कॉलेज और जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में जो भवन निर्माण और मरम्मतीकरण का जो कार्य हुआ है, वह 70 प्रतिशत घटिया है। को-ऑपरेटिव कॉलेज और एबीएम कॉलेज भवन निर्माण में तो विश्वविद्यालय के इंजीनियर ने ही इस बात को माना था। इन कॉलेजों में निर्धारित मानकों के अनुसार कार्य नही किये गए हैं। इस रिपोर्ट से छात्र संघ को इस मामले में न्याय की उम्मीद थी। लेकिन फिर दो दिन पहले कोल्हान यूनिवर्सिटी द्वारा फिर एक जांच टीम बना कर एबीएम कॉलेज भेजा गया और रिपोर्ट बनाया गया कि भवन निर्माण में कोई गलती ओर अनियमितता नही हुई है। यह विश्वविद्यालय की भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली नीति को दर्शा रहा है। इससे तो साफ -साफ पता चल रहा है कि विंश्वविद्यालय भी इस घोटाले पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है। अब ऐसा नही होने दिया जाएगा। छात्र आजसू सभी घोटालों को लेकर अब सबूतों के साथ जनहित याचिका दायर करेगा। इस बैठक का संचालन राकेश सिंह ने किया। बैठक में मुख्य रूप से रंजन दास, अब्दुल कादिर, रंजन प्रामाणिक, विशाल, पंकज कुमार, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive