फिल्म 'काशी : इन सर्च ऑफ गंगा' में अपने किरदार को लेकर अखिलेंद्र मिश्रा बहुत उत्साहित हैं। इस फिल्म में उनका रोल एक वकील का है और अखिलेंद्र मिश्रा के मुताबिक यह निगेटिव रोल लंबे समय तक दर्शकों को याद रहेगा।

 

मुंबई(ब्यूरो)। हाल ही की कई फिल्मों में अदालती टकराव को काफी अहमियत मिली है। इन फिल्मों में वकीलों और जजों के रोल में कई कलाकारों ने प्रभावशाली अभिनय किया है। 'जॉली एलएलबी' की दोनों कड़ियों में जज के रोल में सौरभ शुक्ला छा गए, तो इन दोनों फिल्मों में वकीलों के किरदार में बोमन ईरानी पार्ट 1 में और अन्नू कपूर पार्ट 2 में बहुत पसंद किए गए। 

'काशी : इन सर्च ऑफ गंगा' में निगेटिव रोल में आएंगे नजर 

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में शाहिद कपूर और यामी गौतम ने वकीलों के किरदार किए हैं। इसी कड़ी में अब सतरंगी कहे जाने वाले अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा का नाम भी जुड़ता जा रहा है। शरमन जोशी की आने वाली फिल्म 'काशी : इन सर्च ऑफ गंगा' में अपने किरदार को लेकर अखिलेंद्र मिश्रा बहुत उत्साहित हैं। इस फिल्म में उनका रोल एक वकील का है और अखिलेंद्र मिश्रा के मुताबिक, यह निगेटिव रोल लंबे समय तक दर्शकों को याद रहेगा। 

धीरज कुमार ने किया है निर्देशन 

अपने रोल को लेकर वे कहते हैं कि यह वकील अदालत में साबित करने की कोशिश करता है कि गंगा जी का अस्तित्व ही नहीं है। अखिलेंद्र मिश्रा के मुताबिक, देश भर में गंगा सफाई के अभियान के मद्देनजर यह किरदार ज्यादा अहम हो जाता है। इस फिल्म का निर्देशन धीरज कुमार ने किया है और 26 अक्टूबर को फिल्म रिलीज होने जा रही है। 

ये भी पढ़ें: इस कारण कोई नई फिल्म नहीं साइन कर पा रही हैं अंकिता लोखंडे 

Posted By: Swati Pandey