आखिर वही हुआ जिसकी सभी उम्मीदें पाले हुए थे. जी हां हम बात कर रहे हैं अखिलेश सिंह यादव का. समाजवादी पार्टी ने उनके लिए मुख्यमंत्री पद का रास्ता साफ कर दिया है. वे यूपी के सबसे कम उम्र के सीएम बनने जा रहे हैं. ऐसे में आज हर जगह उन्हीं की चर्चा हो रही है. खासकर ट्विटर और फेसबुक पर तो अखिलेश एक ट्रेंड बनकर उभर चुके हैं.


एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री के जाने-माने नाम सुहेल सेठ ने ट्विट किया-  “मैं आज काफी खुश हूं. अखिलेश अब यूपी के सीएम होंगे. वे असली हकदार हैं इस पद के लिए. हमारी शुभकामनाएं.”वहीं सीनियर जर्नलिस्ट संजय मजूमदार लिखते हैं- “इंडियनव पॉलिटिक्स में बड़े बदलाव दिखने लगे हैं. यह जेनरेशन शिफ्ट है.”दूसरी ओर प्रीतिश नंदी कहते हैं- “अखिलेश की आवाज में आत्मविश्वास है. उम्मीद रखिए उनपर.”अखिलेश की चर्चा में इंडियन पॉलिटिक्स की भी आलोचना हो रही है. प्रेगमेटिक देशी नाम के एकाउंट का ट्विट है- “इंडियन पॉलिटिक्स में शुरुआत में आपकी खूब अच्छाई होगी लेकिन वक्त गुजरने के साथ आपकी आलोचना शुरु हो जाएगी. यकीन मानिए अखिलेश के साथ भी यही होगा.”सबसे मजेदार ट्विट हरिकिशोर का है. वे लिखते हैं- “राहुल द्रविड़ 39 की उम्र में क्रिकेट को बॉय कहते हैं वहीं अखिलेश 38 की उम्र में यूपी को संभालने जा रहे हैं. उम्मीद रखें.”
ट्विटर के अलावा फेसबुक और ब्लॉग वर्ल्ड में अखिलेश छाए हुए हैं. फेसबुक पर जहां उनकी तस्वीरें पोस्ट की जा रही है, वहीं ब्लॉग्स पर उनको लेकर पोस्ट लिखे जा रहे हैं. वैसे यह तो शुरुआत है, आगे आगे देखिए, यूपी के इस नए सुल्तान पर ऑनलाइन वर्ल्ड पर कितनी जंग छिड़ती है. याद करिए ममता बनर्जी जब पश्चिम बंगाल की सत्ता अपने नाम की थी तो भी ऐसे ही पोस्ट पढ़ने को मिलते थे लेकिन धीरे-धीरे उनका भी ऑनलाइन ट्रेंड कम होता चला गया. क्या अखिलेश के साथ भी ऐसा ही होगा?

Posted By: Kushal Mishra