समाजवादी पार्टी की जीत के नायक रहे अखिलेश यादव ने लखनऊ के लामार्टीनियर कॉलेज मैदान में सीएम पद की शपथ ले ली है. मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया है. अखिलेश यादव ने सुबह 11.30 बजे सीएम पद की शपथ ली.

इस तरह से देश के सबसे बड़े प्रदेश की बागडोर पांच साल के लिए युवा अखिलेश यादव को मिल गई है.  उत्तर प्रदेश की जनता की तकदीर अब अखिलेश यादव तय करेंगे.
लखनऊ के लामार्टीनियर कॉलेज मैदान में करीब 15 हजार लोगों के बैठने व्यवस्था की गई थी. शपथ ग्रहण के लिए आठ फिट ऊंचा मंच और आगंतुकों के लिए करीब एक लाख वर्ग फिट का भव्य पंडाल लगाया गया थी.

अखिलेश यादव के बाद आजम खान ने शपथ ली. उसके बाद शिवपाल यादव को शपथ दिलाई गई. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पार्टी में किसका स्थान क्या है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधान सभा के लिए हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला था और 403 सीटों वाले विधान सभा में समाजवादी पार्टी को 224 सीटें मिली थी.

अखिलेश के मंत्री

आजम खां, शिवपाल सिंह यादव, अहमद हसन, वकार अहमद शाह, राजा अरिदमन सिंह, आनंद सिंह, अम्बिका चौधरी, रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, बलराम यादव, अवधेश प्रसाद, ओमप्रकाश सिंह, पारसनाथ यादव, रामगोविंद चौधरी, दुर्गाप्रसाद यादव, कामेर उपाध्याय, राजाराम पाण्डेय, राजकिशोर सिंह, ब्रह्माशंकर त्रिपाठी तथा शिव कुमार बेरिया .

Posted By: Kushal Mishra