IAS वीक के दूसरे दिन विधानभवन स्थित तिलक हाल में उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री ने आईएएस अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे जनता से नजदीकियां बढ़ायें और अपना काम ठीक ढंग से करें। उन्‍का कहना था कि अगले चुनाव में उनकी पार्टी वापसी करेगी और उसके बाद कामचोर अफसरों की खबर ली जायेगी खास पर अगर उनकी वजह से सपा का वोट प्रतिशत घटा तो।


फेल होने पर जिम्मेदार आप सत्ता नहीं, जनता का सेवक होने का अक्सर दावा करने वाले आइएएस अफसरों को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खरी-खरी सुनाई। बोले, 'जब आप पर कार्रवाई होती है, तब जनता खुश होती है। वोट बढ़ता है। फिर भी हम प्यार से काम ले रहे हैं, जबकि हमारा तो इम्तिहान जनता लेती है। समय भी करीब है। फेल हुआ तो आप जिम्मेदार होंगे।'


आइएएस वीक के दूसरे दिन विधानभवन स्थित तिलक हाल में अधिकारियों से मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें पता है कौन क्या कर रहा है? अच्छे, खराब काम के तमाम वीडियो मौजूद हैं। जो ढिलाई कर रहे हैं, वह खुद को बदल लें। अभी एक साल का समय है वरना कार्रवाई भी होगी। गड़बडिय़ों का ठीकरा अक्सर राजनेताओं पर फोडऩे वाले आइएएस अफसरों को आईना दिखाते हुए अखिलेश ने कहा कि जनता को मेट्रो व एक्सप्रेस वे से कुछ लेना देना नहीं है, बस उन्हें थाने व तहसील से न्याय मिलना चाहिए। गोरखपुर, हमीरपुर, आगरा समेत कई जिलों के गांव-गांव से योजना व अधिकारियों की कार्यप्रणाली का ब्यौरा जुटाया गया है, जल्द परिणाम सामने होगा। आइएएस अफसरों के लिए अपने दरवाजे खुले होने का अहसास कराते हुए कहा कि उन्होंने कई वर्षों से बंद आइएएस वीक फिर से बहाल कराया। किसी भी राज्य में आइएएस एकादश व मुख्यमंत्री एकादश के बीच क्रिकेट नहीं होता, यह परंपरा भी शुरू की।कुछ की तारीफ कुछ को खरी खरी मुख्यमंत्री ने स्वयंसेवी संस्थाओं व बैंकों के साथ मिलकर चौराहों के सुंदरीकरण व सड़कों के चौड़ीकरण के लिए जौनपुर के डीएम भानुचन्द्र गोस्वामी व आजमगढ़ के डीएम सुहास एलवाई की खूब सराहना की। प्रमुख सचिव (ऊर्जा) संजय अग्रवाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से हम सभी को ज्यादा बिजली दे पा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने पास खड़े प्रमुख सचिव (सिंचाई) दीपक सिंघल की ओर इशारा करते हुए कटाक्ष किया कि यह गोमती का काम देख रहे हैं, कई नाले गोमती में गिर रहे हैं, जिसे वह छिपा रहे हैं। डेयरी चल रही है, गंदगी नदी में जा रही, मगर सब ठीक बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री आवास के पास एक छात्रा की हत्या का उल्लेख करते हुए अखिलेश ने कहा कि सिर्फ लघुशंका के लिये नीचे उतरने पर छात्रा के साथ बर्बरता हुई। अगर शौचालय होता तो शायद वारदात नहीं होती। जिलों में तैनात अफसरों को अपने विवेक से ऐसी समस्याएं दूर करने का प्रयास करना चाहिए।समाजवादी सरकार करेगी वापसी

आइएएस अधिकारियों की बैठक से बाहर निकले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा कि समाजवादी सरकार फिर लौटेगी, किसी को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। सर्वे में सपा के पीछे होने के सवाल पर कहा कि चुनाव दूसरे राज्यों में हो रहे हैं और सर्वे उत्तर प्रदेश का आ रहा है। भाजपा व कांग्रेस के नाम लिए बगैर कटाक्ष किया कि अभी कई दलों के 'दूल्हे ' सामने आने बाकी हैं। दूल्हे सामने आने दीजिए, सब साफ हो जाएगा। एक अन्य सवाल पर कहा कि आइएएस अधिकारियों को जितनी आजादी हमने दी है, उतनी किसी सरकार ने नहीं दी। कुछ अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं, मगर कुछ ठीक नहीं कर रहे हैं, उन्होंने भी अच्छा काम करने का विश्वास दिलाया है। अधिकारियों से एक साल के अंदर विकास से जुड़ी हर परियोजना पूरी करने की अपेक्षा की है।सरकार की चल रही योजनाओं का प्रचार प्रसार भी करना है।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth