पूर्व सीएम एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुजरात चुनाव के नतीजों पर कहा कि वे जनता के निर्णय का सम्मान करते हैं भाजपा पूरे चुनाव में 150 सीटों से जीतने का दावा कर रही थी जबकि परिणाम इसके उलट रहे. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि 22 वर्ष सत्ता में रहने के बाद भी पीएम सहित भाजपा के मुख्यमंत्री और मंत्री चुनाव में डटे रहे. अखिलेश ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता एवं सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल करने के साथ चुनाव को प्रभावित करने के कई हथकंडे अपनाये गये.


गुजरात विकास मॉडल एक छलावागुजरात नतीजे पर मीडिया से बातचीत के दौरान यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव परिणाम ने स्पष्ट कर दिया कि गुजरात विकास मॉडल एक छलावा था. उसका हकीकत से कोई रिश्ता नहीं है. यह परिणाम भविष्य की राजनीति के लिये एक संकेत भी हैं कि विकास न करने वालों को जनता पसंद नहीं करती. इस चुनाव से भाजपा के जातिवादी और सांप्रदायिक राजनीति का सच जनता के सामने आ गया. राजनैतिक साख को गिराया
अखिलेश ने यह भी कहा कि चुनाव प्रचार में भाजपा नेताओं ने असंसदीय बयानों और बड़बोलेपन से अपनी राजनैतिक साख को गिरा दिया. सी-प्लेन से चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया गया. सबसे महत्वपूर्ण यह है कि सरकारों के निर्वाचन के लिये होने वाली चुनावी व्यवस्था अप्रभावित हो. उसे कोई भी व्यक्ति या सरकार प्रभावित न कर सके, तभी लोकतंत्र का वास्तविक उद्देश्य जनता के कल्याण का कार्य हो पायेगा. आम जनता को जिस प्रकार कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, उससे 2019 में परिवर्तन साफ दिखाई देता है.

Posted By: Mukul Kumar