मनुष्‍यों की तरह जानवरों में भी इंसानियत होती है। शायद इस बात से हर कोई सहमत न हो लेकिन हाल ही में चीन में इसका एक बड़ा उदाहरण सामने आया है। जिसमें एक डॉग ने सुअर के बच्‍चों को अपनी मामता की छांव दी है। इतना ही नहीं वह उन बच्‍चों को अपना दूध भी पिलाती है।


परवरिश में जुट गई
हाल ही में दक्षिण चीन गुजाई इलाके में कुत्ते का वीडियो सामने आया है। जिसमें वह एक सुअर के तीन बच्चों को प्यार करते हुए देखा गया है। कहा जा रहा है कि इन सुअर के बच्चों की मां गुआंग्डोंग की मौत हो गई थी। इसके बाद ये बच्चे बिल्कुल अनाथ हो गए थे। इन नन्हें बच्चों की देखभाल करने वाला भी कोई नहीं था। ऐसे में वहीं इन बच्चों की देखभाल करने के लिए एक डॉग सामने आया। इस अकिता नाम के डॉग ने भी हाल ही में अपने खुद के बच्चों को जन्म दिया। इसके बाद वह अपने बच्चों की परवरिश करने में जुट गई। इसके बाद ही धीरे धीरे वह इन सुअर के बच्चों को भी प्यार करने लगी। अकिता अपने बच्चों की तरह ही सुअर के बच्चों को भी फीडिंग कराती है। ये सुअर के तीनों बच्चे भी अकिता को सगी मां समझकर दौड़ते रहते हैं। अच्छे से देखभाल करते


इस घटना से जुड़ा से जुड़ा एक वीडियो भी इन दिनों सोशल साइट्स पर काफी तेजी से चल रहा है। हर कोई इस वीडियो को देखकर शॉक्ड है। यह मामला चीन में लोकल एरिया में काफी सुर्खियों में हैं। वहीं इस संबंध में डॉग के मालिक मिस पैन का कहना है कि अकिता कुत्ते के रूप में जन्म लेकर भी काफी सौम्य स्वभाव की है। वह उनके पति उसकी अच्छे से देखभाल करते हैं। वही शायद अकिता भी अपने स्वाभाव की वजह से ही दूसरी प्रजाति के जीवों को अपनी मामता दे रही है। वह हर दिन अपने इन नए बच्चों को भी अपना दूध पिलाती है ताकि इन मासूमों को मां के दूध की कमी न खलने पाए।

inextlive from Bizarre News Desk

Posted By: Shweta Mishra