एक्टर अक्षय खन्ना की मां गीतांंजलि का रविवार को निधन हो गया। बेचैनी होने पर उन्होंने डाॅक्टर की दी दवाई खाई थी और उन्हें नींद आ गई। सोने के बाद वो दोबारा नहीं उठीं। यहां जानें इनके निधन का पूरा मामला...


features@inext.co.in  KANPUR: एक्टर अक्षय और राहुल खन्ना की मां और लेट एक्टर विनोद खन्ना की पहली पत्नी गीतांजलि का बीते शनिवार 70 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने अपनी आखिरी सांस रायगढ़, महाराष्ट्र स्थित अपने फार्महाउस में ली। उनके निधन की असल वजह क्या है, इस बारे में जानकारी आनी बाकी है लेकिन वह पहले से ही दिल की बीमारी से जूझ रही थीं। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, मांडवा स्थित फार्महाउस में गीतांजलि और उनके दोनों बेटे अक्षय और राहुल अक्सर आते-जाते रहते थे। दवाई खा कर सोईं तो दोबारा नहीं उठीं
गीतांजलि और अक्षय शनिवार फार्महाउस आए थे। दोपहर में गीतांजलि ने बेचैनी की शिकायत की। इसके बाद उन्हें एक लोकल डॉक्टर को दिखाया गया, जिन्होंने उन्हें कुछ दवाइयां लेने के लिए कहा। सोर्सेज के मुताबिक, दवाइयां लेने के बाद गीतांजलि सो गईं। रात में 9 से 10 के बीच जब अक्षय ने उन्हें चेक किया तो उनकी मां का बॉडी टेम्प्रेचर लो था और वह बेसुध थीं। इसके बाद अक्षय ने राहुल को बुलाया और दोनों उन्हें लेकर अलीबाग सिविल हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रविवार दोपहर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। विनोद खन्ना का निधन हुआ था इस वजह


डॉक्टर्स इसे नैचुरल डेथ बता रहे हैं और ऑफीशिल्स को भी शक की कोई वजह नजर नहीं आई है पर मौत की असल वजह पता लगाने के लिए उनका विसरा सेव कर लिया गया है। बता दें कि पिछले साल ही विनोद खन्ना का भी कैंसर की वजह से निधन हो गया था। गीतांजलि और विनोद खन्ना की शादी 1971 में हुई थी। 1985 में उनका तलाक हो गया था।स्मिता पाटिल पुण्यतिथि: टीवी एंकर से बनीं एक्टर, महज 31 की उम्र में इस वजह से चल बसींकनाडा के इस शहर में राजकपूर के नाम है एक सड़क, जानें शोमैन कभी चीन क्यों नहीं गए

Posted By: Vandana Sharma