बॉलीवुड एक्‍शन हीरो अक्षय कुमार ने एक बार फिर फ्री में महिलाओं को मार्शल आर्ट ट्रेनिंग देने का ऐलान कर दिया है. इस समय अक्षय कुमार के ट्रेनिंग स्‍कूल से 300 से अधिक लड़कियां जुड़ी हुई हैं. एक्टिंग करियर में कदम रखने से पहले अक्षय कुमार एक पेशेवर मार्शल आर्ट ट्रेनर थे.


अक्षय देंगे मार्शल आर्ट ट्रेनिंगखतरनाक एक्शन सींस के जरिए बॉलीवुड में जगह बनाने वाले सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अब महिलाओं को फ्री में मार्शल आर्ट ट्रेनिंग प्रोवाइड करने का फैसला किया है. अक्षय इससे पहले भी महिलाओं को आत्मरक्षा देने के लिए ऐसे कैंप्स का आयोजन कर चुके हैं. इस कैंप में अक्षय लड़कियों एवं महिलाओं से बिना कोई शुल्क लिए सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देंगे. फिलहाल महाराष्ट्र में इस तरह के कैंप्स से 300 से ज्यादा लड़कियां जुड़ चुकी हैं. हर हफ्ते होती है ट्रेनिंग
अपने मार्शल आर्ट ट्रेनिंग कैंप के बारे में बताते हुए अक्षय ने बताया कि वह हर हफ्ते 300 लड़कियों को ट्रेनिंग देते हैं. इनमें कॉरपोरेट लीडर्स, हाउस मेड्स समेत हर तबके की लड़कियां शामिल हैं. उन्होंने कहा कि मार्शल आर्ट सीखने की इच्छुक लड़कियों की संख्या बढ़ती जा रही है. लेकिन उनके पास पर्याप्त जगह नहीं है. वह अब तक 10 लोगों को ब्लेक बेल्ट ट्रेनिंग दे चुके हैं और अपेक्षा करते हैं कि वह भी उनकी ही तरह फ्री में मार्शल आर्ट ट्रेनिंग प्रोवाइड कराएंगे.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra