बॉलीवुड के खिलाडी़ कुमार अक्षय की फिल्म पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्म की सफलता के लिए अक्षय और ट्विंकल खन्ना मिल कर प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार राधिका आपटे और सोनम कपूर मुख्य किरदार में हैं। दर्शकों को फिल्म के कन्टेंट को लेकर खासी उत्सुकता है पर रिलीज के बाद ही पता चलेगा की फिल्म उम्मीदों पर कितनी खरी उतरी है।


पीएम मोदी से मिल कर करेगें प्रमोशन अक्षय फिल्म के प्रमोशन के लिए प्रधानमंत्री मोदी से मिलेगें। इस खास मौके पर अक्षय ने पीएम मोदी के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है। फिल्म की सक्सेज के लिए अक्षय कुमार ने ट्विटर पर एक कॉन्टेस्ट का एलान भी किया था। ट्रेलर रिलीज से पहले अक्षय के मुताबिक जिन्होंने भी उन्हें फिल्म को लेकर ट्विट किया अक्षय ने उन सब को र्पसनली फिल्म का ट्रेलर रीट्विट कर भेजा। बदली गई रिलीज डेट


पहले पैडमैन 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। विवादास्पद फिल्म पद्मावत के लिए इसे अपनी रिलीज डेट आगे बढा़नी पड़ गई। अब ये 9 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म अय्यारी भी इसी दिन रिलीज होने जा रही है। दोनों फिल्मों की रिलीज डेट क्लैश होने के बाद भी पैडमैन पर कोई असर न पड़ने की उम्मीद है।फिल्म की स्टोरी

पैडमैन फिल्म एक सच्ची घटना पर बनी फिल्म है। अक्षय कुमार एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जो अपनी बीवी से बहुत प्यार करता है। पत्नी को जरा सी भी तकलीफ में नहीं देख सकता और इसीलिए अपनी बीवी के साथ-साथ पूरे गांव की महिलाओं की इस समस्या का हल निकालने के लिए सैनेटरी पैड बनाता है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari