- शाम को गोधूलि का लग्न शुरू होते ही शुभारंभ का सिलसिला शुरू

- अक्षय तृतीया पर तृतीया तिथि का ह्रास होने से आज खिलेगा बाजार

BAREILLY:

अनंत फलदायी और अक्षुण्ण मानी जाने वाली पावन अक्षय तृतीया के अवसर पर फ्राइडे को श्रद्धालुओं ने मां महालक्ष्मी के दर्शन करने मंदिरों में पहुंचे। इसके अलावा शाम को गोधूलि बेला का मुहूर्त शुरू होते ही व्यापारियों ने लक्ष्मी, गणेश यंत्र का पूजन शुभ-लाभ के लिए किया। तो दूसरी ओर, अबूझ तिथि होने से शाम को शहनाइयों बजने लगी। जहां डीजे सांग्स पर बजते पॉप, आइट्स सांग्स पर झूमते गाते हुए लोगों ने अपने खास को अखंड सौभाग्यशाली होने का आशीर्वाद दिया।

दोपहर बाद करें खरीदारी

गोधूलि बेला के साथ ही अक्षय तृतीया के सौभाग्य योग का उदय हो गया है। सैटरडे को उदयातिथि का मान रहेगा। ऐसे में ज्योतिषाचार्यो के मुताबिक दोपहर करीब 1 बजे के बाद ही खरीदारी के लिए लोग घरों से बाहर निकलें। ज्योतिषाचार्य पं। राजीव शर्मा ने बताया कि चर लग्न की लाभ-अमृत चौघडि़या की संयुक्त बेला सुबह 11.58 बजे से शाम 4.52 बजे तक रहेगी। इस दौरान खरीदे गए सोने चांदी के आभूषण, गृह प्रवेश, दुकानों का शुभारंभ, नए वाहन खरीदारी का बेहद ही खास मुहूर्त है। बता दें कि 28 को भी शाम को महज सवा घंटे का मुहूर्त होने के चलते दुकानों पर कुछ ही लोगों ने खरीदारी की। सैटरडे को बाजार में रौनक की संभावना है।

Posted By: Inextlive