- एकेटीयू के दीक्षांत समारोह का चांसलर गोल्ड मेडल प्रीति गुप्ता को

- यूनिवर्सिटी के 73 प्रतिशत मेडल पर बेटियों का कब्जा

LUCKNOW : डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) के 12 अक्टूबर को होने वाले दीक्षांत समारोह में इस बार बेटियों ने अपना दमखम दिखाया हैं। दीक्षांत समारोह में दिए जाने वाले मेडल पर सबसे ज्यादा इन्होंने ही कब्जा किया है। प्रतिष्ठित चांसलर गोल्ड मेडल अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की छात्रा प्रीती गुप्ता को दिया जाएगा। मंगलवार को घोषित की गई मेडल सूची में राजधानी के मेधावियों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 मेडल हासिल कर मान बढ़ाया है।

परीक्षा समिति की बैठक में लगी मोहर

एकेटीयू परीक्षा नियंत्रक प्रो। राजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार को हुई परीक्षा समिति की बैठक में फाइनल मेडल सूची पर मोहर लग गई है। प्रो। कुमार ने बताया कि पिछले महीने मेडल की संभावित सूची जारी की गई थी। इसमें उत्कर्ष मिश्रा को चांसलर मेडल के लिए चयन किया गया था। इसके बाद करीब एक दर्जन आपत्तियां यूनिवर्सिटी को मिलीं। आपत्तियों के आधार पर पर रिचेकिंग हुई तो उसमें उत्कर्ष की जगह अजय कुमार गर्ग की प्रीति गुप्ता के नंबरों में इजाफा हुआ इसलिए चांसलर मेडल उनके नाम होगा।

दीक्षांत में 49 मेधावियों को मेडल से नवाजा जाएगा

एकेटीयू की मेडल सूची में संबद्ध कॉलेजों में विभिन्न कोर्सेज में 16 ब्रांच में गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल यानी तीन-तीन मेडल दिए गए हैं। इस तरह यह 48 मेडल और एक चांसलर गोल्ड मेडल सहित कुल 49 मेडल की लिस्ट जारी हुई है। इसमें चांसलर गोल्ड मेडल सहित 36 मेडल यानी 73.4 प्रतिशत गोल्ड मेडल लड़कियों ने हासिल किए हैं। अभी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों की मेरिट लिस्ट बुधवार को घोषित होगी, इसमें 18 और पदक होंगे। इस तरह कुल 67 मेडल दीक्षांत समारोह में दिए जाएंगे।

राजधानी के 13 छात्रों को मिलेगा मेडल

मंगलवार को जो मेडल लिस्ट जारी की गई है उसमें राजधानी के मेधावियों ने सिविल इंजीनियरिंग व एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज तीनों मेडल अपने खाते में करते हुए कुल 13 मेडल पाए हैं। इसमें श्री रामस्वरूप मेमोरियल इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के छात्र उत्कर्ष मिश्रा ने 89.06 प्रतिशत अंक पाकर गोल्ड मेडल, बाबू बनारसी दास नार्दन इंडिया इंस्टीट्यूट के प्रिंस बाबू मिश्रा ने 88.12 प्रतिशत अंक पाकर सिल्वर मेडल और इसी कॉलेज के प्रखर श्री ने 88.02 प्रतिशत अंक पाकर ब्रांज मेडल हासिल किया है। वहीं एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के भी तीनों मेडल लखनऊ के मेधावियों ने झटके इसमें एसआर इंस्टीट्यूट की प्रियंका ठाकुर ने 82.50 प्रतिशत अंक पाकर गोल्ड मेडल, बंसल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की शिखा वर्मा ने 81.68 प्रतिशत अंक पाकर सिल्वर और एसआर इंस्टीट्यूट के सुशांत मिश्रा ने 80.58 प्रतिशत अंक पाकर ब्रांज मेडल हासिल किया है। इसी तरह एसआर इंस्टीट्यूट बीटेक इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कार्तिका शर्मा ने 87.74 प्रतिशत अंक पाकर गोल्ड मेडल और बीबीडी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट की तान्या सिंह ने 87.24 प्रतिशत अंक पाकर सिल्वर मेडल हासिल किया है। बीटेक केमिकल इंजीनियरिंग में बीबीडी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट की तान्या गुप्ता ने 88.04 प्रतिशत अंक पाकर गोल्ड मेडल हासिल किया है। बीटेक केमिकल इंजीनियरिंग में ब्रांज मेडल बीबीडी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की बीटेक बायोटेक की छात्रा मेहनाज हनीफ ने 87.60 प्रतिशत अंक पाकर सिल्वर मेडल हासिल किया है।

Posted By: Inextlive