एकेटीयू की ओर से शुरू होंगे कई नए कोर्स

नए कोर्स से छात्रों को मिलेगी ऑनलाइन बिजनेस की जानकारी

Meerut। अब एकेटीयू व संबंधित कॉलेजों में यूजी लेवल पर बिजनेस डिजिटल कोर्स शुरु किए जा रहे हैं। ये कोर्स इसी सत्र में शुरु होंगे। इसके लिए यूनिवर्सिटी की बैठक भी हो चुकी है, कोर्स शुरू करने की तैयारियां अंतिम चरण पर है, बस बोर्ड ऑफ स्टडीज के मुहर का ही इंतजार है, अब यूनिवर्सिटी इस कोर्स के प्रचार की रुपरेखा भी तैयार कर चुकी है, जिसके तहत कॉलेज स्तर पर प्रचार होगा।

कोर्स से मिलेगी नॉलेज

यूजी लेवल पर ये कोर्स पहले केवल यूनिवर्सिटी में होगा, अगर इसको सफलता मिलेगी तो ये सभी कॉलेजों में भी शुरू होगा। डिजिटल बिजनेस कोर्स के तहत वेबसाइट प्रमोट करना, वेबसाइट डेवलप करना, ऑनलाइन बिजनेस करना, ऑनलाइन कैसे बिजनेस वेबसाइट को सपोर्ट किया जाता है। ये सभी चीजें टेक्निकल व प्रैक्टिकल रूप से सिखाई जाएगी। इसके साथ ही स्टूडेंट को अलग से इसकी डिग्री भी मिलेगी, कोर्स इक्वल ग्रेजुएशन माना जाएगा।

सरकारी फीस ही होगी

सरकारी कौशल विकास योजना के तहत ही इसको शुरु किया जाएगा, कोर्स की फीस भी सरकारी मानकों के अनुरूप होगी। इसलिए स्टूडेंट्स को इस कोर्स से काफी फायदा मिलेगा। इसके बाद वो रोजगार शुरु कर सकते हैं।

बहुत ही अच्छे कोर्स कौशल विकास योजना के तहत सरकार सिखा रही हैं, यकीनन इससे बहुत फायदा होगा।

आदेश गहलौत, रजिस्ट्रार बीआईटी

Posted By: Inextlive