हिंसाग्रस्त यमन में जारी अमेरिकी हवाई हमलों को बड़ी सफलता मिली है। यमन में अलकायदा प्रमुख और इस साल फ्रांस में व्यंग्य पत्रिका शार्ली एब्दो पर हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड नसीर अल वुहायशी मारा गया है। खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन का करीबी रहा वुहायशी दुनियाभर में अलकायदा का दूसरा प्रमुख नेता था। उसने अमेरिकी एयरलाइंस पर बम हमले की योजना बनाई थी। उसने शार्ली एब्दो पर हमले का दावा करने वाले और आतंकी संगठन का नेतृत्व किया था।


संगठन ने की पुष्टिउसकी मौत की पुष्टि अलकायदा अरेबियन पेनिनसुला (एक्यूएपी) ने एक वीडियो जारी कर की है। संगठन का वरिष्ठ नेता खालेद बतार्फी ने एक बयान में कहा कि वुहायशी की मौत हो चुकी है। अलकायदा ने यह नहीं बताया कि वुहायशी की कहां पर मौत हुई, लेकिन माना जा रहा है कि उसे बीते शुक्रवार पूर्वी यमन के हाडरामाउंट क्षेत्र के मुकल्ला शहर में ड्रोन हमले में मारा गया। हालांकि अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि वे आतंकी की मौत को लेकर जांच कर रहे हैं। उसके मारे जाने के बाद अब संगठन ने बैठक कर पूर्व सेना प्रमुख कासिम अल-रायमी को नया प्रमुख बनाया गया है।
वुहायशी ने बनाया था सबसे सक्रिय संगठन

अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि वुहायशी ने यमन में अलकायदा की सबसे सक्रिय शाखा बनाई थी। संगठन ने यमन में बीते कई वर्षों में सरकारी इमारतों, सेना के कैंप और हजारों लोगों को निशाना बनाते बड़े हमले किए। अल वुहायशी 2006 में यमन की जेल से फरार हो गया था और उसने ओसामा बिन लादेन के निज सचिव के रूप में भी पहले काम किया। उसने 2009 में एक्यूएपी की कमान संभाली थी। उल्लेखनीय है कि यमन में राजनीतिक तनाव के बीच इस साल हुई अमेरिकी कार्रवाई में एक्यूएपी का छठा प्रमुख नेता मारा गया है। अमेरिका ने वुहाइशी की मौत या उससे जुड़ी गोपनीय सूचना देने पर 1करोड़ डॉलर (64 करोड़ रुपए) का इनाम घोषित किया था।साभार: दैनिक जागरण Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra