मेरठ नगर निगम शहर के कूड़ेदान में लगाएगा लेवलिंग सेंसर

मेरठ और गाजियाबाद में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत होगी शुरूआत,

Meerut। अब कूडे़ के बोझ के कारण शहर के कूड़ेदान दम नही तोडें़गे। गाजियाबाद की तर्ज पर मेरठ नगर निगम सेंसर लेवल लगे डस्टबिन का प्रयोग स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत करने जा रहा है। इस डस्टबिन में सेंसर लेवल लगा होगा, कूड़ा उस लेवल तक पहुंचते ही निगम को जानकारी मिल जाएगी। जिसके बाद समय रहते कूडे़दान को खाली कर दोबारा प्रयोग के लिए तैयार कर दिया जाएगा। मेरठ में स्वच्छता सर्वेक्षण के नोडल अधिकारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत प्रदेश के कुछ शहरों में यह एक्सपेरिमेंट शुरु किया गया है। गाजियाबाद और मेरठ में इस प्रकार के सेंसर लगाकर कुछ कूडे़दान लगाए जाएंगे यदि सफल रहे तो सभी कूडे़दान अपडेट होंगे। उम्मीद है कि इस हफ्ते तक सेंसर लगे कूड़ेदान के सैंपल आ जाएंगे।

कूडे़दान में बजेगा सेंसर

स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम सभी डस्टबिन में लेवलिंग सेंसर लगवाएगा। यह सेंसर भारत सरकार द्वारा तैयार कराए गए एक खास सॉफ्टवेयर से जुड़े रहेंगें जैसे ही डस्टबिन में कूड़ा अपने निर्धारित लेवल तक पहुंचेगा निगम के कंट्रोल रूम में मैसेज पहुंच जाएगा। इस मैसेज को फॉलो करते हुए दिन में तीन बार डस्टबिन को खाली करने की प्रक्रिया की जाएगी। इससे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जगह-जगह भरे कूड़ेदान खाली दिखेंगे। कूड़ा जगह-जगह बिखरा होने के बजाए केवल कूडे़दान में दिखेगा।

Posted By: Inextlive