अल्‍काटेल ने एक नया स्‍मार्टफोन लांच किया है. इस स्‍मार्टफोन को कंपनी ने 16999 रुपये में लांच किया है. आइए जानें इस डिवाइस के बारे में...


फ्लिपकार्ट पर होगा अवेलेबलअल्काटेल ने मोटोरोला को फॉलो करते हुए अपने फोन को ऑनलाइन रिटेलिंग साइट फ्लिपकार्ट पर लांच कर दिया है. यह फोन आने वाली 3 जून से साइट पर अवेलेबल होगा. स्क्रीन है 5 इंच कीइस स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन है जो 1080x1920p रेजुलेशन क्वालिटी देती है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को कॉर्निंग गौरिल्ला ग्लास 2 से लैस किया है जिससे फोन की स्क्रीन में जल्दी स्क्रेचेज नही आते हैं. फोन में 441 पिक्सल पर इंच रेजुलेशन है. प्रोसेसिंग स्पीड भी है फास्टइस फोन में 2Ghz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. इस प्रोसेसर के साथ फोन में है 2 जीबी की रैम है जो फोन को मल्टीटास्किंग के लिए सुटेबल बनाती है. इस फोन में माली का 450 जीपीयू है जो फोन को गेमिंग के लिए परफेक्ट बनाता है. कैमरा भी है खास
इस फोन में 13.1 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. रियर कैमरे को लो लाइट में सर्पोट करने के लिए एलईडी फ्लेश भी अवेलेबल है. फोन चलेगा घंटों तक


इस फोन में 2500mAh की बैटरी है जो 2G कनेक्शन पर 27 घंटों का टॉकटाइम और 650 घंटों का स्टेंडबाई टाइम देता है. इस बैटरी से फोन पर लगातार 36 घंटों तक गाने सुने जा सकते हैं. Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra