-बोले डाक्टर : तीन दिनों में यदि आंख की रोशनी नहीं लौटी तो हो जाएंगा आजीवन अंधा

-डीएम ने दिए तीन सदस्यीय टीम को जांच का आदेश

-अधेड़ ने गांव में ही दो दिन पहले पी थी अवैध शराब

-बिहारशरीफ के एक निजी क्लीनिक में चल रहा इलाज

PATNA /BIHARSHARIFF: अवैध शराब पीने से अधेड़ की आंखों की रोशनी चले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीडि़त रहुई थाना के बसानपुर निवासी शंभू प्रसाद हैं। उनका इलाज बिहारशरीफ के निजी क्लीनिक में चल रहा है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही डीएम डॉ। त्यागराजन एसएम ने मामले को गंभीरता से लेते तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है। जिसमें उत्पाद अधीक्षक, रहुई बीडीओ व सीओ को जवाबदेही सौंपी गई है।

तीन दिन पहले पिया था शराब

इधर पीडि़त के परिजनों ने बताया कि गांव में ही शंभू ने तीन दिन पहले शराब पीकर घर आया था। उसके बाद से अचानक उसकी आंखों से रोशनी गुम होने लगी। इसकी जानकारी परिजनों को मिलते ही, उसे तत्काल इलाज के लिए बिहारशरीफ के निजी क्लीनिक में लाया गया। बहरहाल जांच रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि आंखों की रोशनी कैसे गुम हुई।

अवैध शराब पीने से आंखों की रोशनी चली गई है। यदि तीन दिन में रोशनी वापस नहीं आई तो आजीवन रोशनी वापस नहीं आएगी।

-डॉ वीरेन्द्र प्रसाद

Posted By: Inextlive