- कार से दो फर्जी नंबर प्लेट और मिलीं, शराब का जखीरा बरामद

- पुलिस के पीछा करने पर कार दौड़ाई, पहिया फटा तो छोड़कर भागे

एत्मादपुर। यमुना एक्सप्रेसवे पर बुधवार रात दो बजे पुलिस पीछे देख सफेद रंग की क्रेटा कार सवारों ने गाड़ी दौड़ाई तो पहिया फट गया। इसके बाद भी उन्होंने कार नहीं रोकी। चौगान पुल के पास कार छोड़ भाग निकले। पुलिस ने कार से हरियाणा ब्रांड की शराब का जखीरा बरामद किया है। कार से दो फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुई हैं।

एसएसआइ सोहनवीर के मुताबिक सूचना मिली थी कि सफेद रंग की कार में शराब की तस्करी कर लाया जा रहा है। छलेसर चौकी प्रभारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने कार का पीछा शुरू किया तो उन्होंने स्पीड बढ़ा दी। पीछा करने के दौरान कार का पहिया फट गया। तब भी बदमाश कार दौड़ाते रहे। चौगान पुल के पास पहिया पूरा घिस गया और रिम पर गाड़ी दौड़ नहीं पा रही थी लिहाजा वहीं गाड़ी रोकी और दो लोग भाग निकले। कार से इंपीरियल ब्लू की 100 बोतलें व 275 हाफ बरामद हुए हैं। कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी। तलाशी में दो नंबर प्लेट और भी मिलीं। पुलिस के मुताबिक कार का असली नंबर एचआर-13 पी 1253 है। कार स्वामी के खिलाफ आबकारी अधिनियम व फर्जी नंबर प्लेट लेकर गाड़ी चलाने पर धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Posted By: Inextlive